एक्टर क्यों जाते हैं राजनीति में: नसीर

- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह समझ नहीं पाते कि भला फ़िल्मी कलाकार राजनीति में क्यों जाते हैं? वैसे वो ख़ुद जल्द ही आने वाली फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में दिखाए देंगे.
फिल्म के एक प्रमोशन इवेंट में अच्छी ख़ासी देर से तशरीफ़ लाए नसीर ने कहा, "जो जिस काम को करता है उसी की हद में क्यों नहीं रहता. मुझे कलाकारों का राजनीति में जाना समझ नहीं आता."
फिर उन्होंने पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का उदाहरण दिया जो राष्ट्रपति बनने से पहले अभिनेता थे.
नसीर ने कहा, "लगता है यहां पर लोग रोनाल्ड रीगन से बड़े प्रभावित हैं. वैसे रीगन ने साबित किया कि बुरे अभिनेता राजनीति में ख़ासे कामयाब होते हैं."
'प्रमोशन नापसंद'

इमेज स्रोत, DIRTY POLITICS
केसी बोकाड़िया के निर्देशन में बनी 'डर्टी पॉलिटिक्स' में मल्लिका शेरावत की मुख्य भूमिका है और नसीर के साथ-साथ ओम पुरी भी फ़िल्म में हैं.
मल्लिका के साथ फ़िल्म में रोमांटिक सीन के सवाल पर नसीर कहते हैं, "दुर्भाग्यवश मेरे मल्लिका के साथ ज़्यादा सीन नहीं हैं. मैं बोकाड़िया साहब से ग़ुज़ारिश करूंगा कि अगली दफ़ा वो मुझे और मल्लिका को रोमांटिक लीड में लेकर फ़िल्म बनाएं."

मौका फ़िल्म प्रमोशन का था लेकिन नसीरुद्दीन शाह ने माना कि वो प्रमोशन का लुत्फ़ नहीं उठाते.
उन्होंने कहा, "फ़िल्म अपनी क्वॉलिटी के हिसाब से चलती है. एक बुरी फ़िल्म को प्रमोशन कामयाब नहीं बना पाएगा. मेरे कहने से लोग वो फ़िल्म देखने नहीं आएंगे जिसे वो देखना ही नहीं चाहते."
वैसे नसीरुद्दीन शाह ने ये भी माना कि वो सिनेमा से ज़्यादा थिएटर में काम करना पसंद करते हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












