मुझे नसीर से नफ़रत होती थी: नाना पाटेकर

नाना पाटेकर, नसीरुद्दीन शाह

अभिनेता नाना पाटेकर कभी नसीरुद्दीन शाह से नफ़रत करते थे. ये बात ख़ुद नाना पाटेकर ने बीबीसी एशियन नेटवर्क को बताई, जब वो ख़ासतौर से स्टूडियो में तशरीफ़ लाए.

लेकिन इस नफ़रत की वजह क्या थी?

STYफ़र्ज़ी फ़िल्म थी भाग मिल्खा भाग: नसीरुद्दीन शाहफ़र्ज़ी फ़िल्म थी भाग मिल्खा भाग: नसीरुद्दीन शाहअभिनेता नसीरुद्दीन शाह के मुताबिक़ मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी फ़िल्म 'भाग मिल्खा भाग' बड़ी नाटकीय और वास्तविकता से कोसों दूर थी. नसीरुद्दीन शाह ने फ़रहान अख़्तर के अभिनय की भी जमकर खिल्ली उड़ाई. 2013-12-23T16:25:58+05:302013-12-24T07:55:19+05:30PUBLISHEDhitopcat2

नाना बताते हैं, "सारे अच्छे रोल, सारा सम्मान, सारे अवॉर्ड्स उन्हें ही मिल जाते थे. मुझे कुछ नहीं मिलता था."

फिर थोड़े मज़ाकिया लहज़े में उन्होंने कहा, "कई बार मुझे लगता कि नसीर को कोई चोट-वोट लग जाए. कुछ दिनों के लिए वो अनफ़िट हो जाएं ताकि मुझे वो रोल मिलने शुरू हो जाएं. लेकिन भगवान ने मेरी एक ना सुनी. और नसीर कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते चले गए."

नसीर की तारीफ़

नसीरुद्दीन शाह, माधुरी दीक्षित

नाना पाटेकर अब नसीर की तारीफ़ के मूड में आ चुके थे. वो बोले, "नसीर कमाल के अभिनेता हैं. मुझे लगता है कि मैं उनकी अभिनय क्षमता के दस फ़ीसदी तक भी पहुंच जाऊं, तो बहुत है."

STYरे के साथ काम न करने का मलाल: नसीरसत्यजीत रे के साथ काम ना करने का मलाल: नसीरनसीरुद्दीन शाह मानते हैं कि सत्यजीत रे के साथ काम न कर पाने का अफ़सोस उन्हें ज़िंदगी भर रहेगा. नसीर इस बारे में रे को ख़त भी लिखना चाहते थे. फिर भला उन्होंने ये ख़त क्यों नहीं लिखा?2014-05-05T16:32:58+05:302014-05-06T17:05:27+05:30PUBLISHEDhitopcat2

नाना पाटेकर और नसीरुद्दीन शाह अनीस बज़्मी की 'वेलकम बैक' में नज़र आएंगे. लेकिन नाना की तमन्ना कुछ और ही है.

उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि हम किसी गंभीर फ़िल्म में साथ आएं, जिसमें करने को बहुत कुछ हो."

नाना पाटेकर

इमेज स्रोत, RGV Production

नाना पाटेकर ने बताया कि वो बलराज साहनी, मोतीलाल, नूतन और दिलीप कुमार के भी ज़बरदस्त प्रशंसक हैं.

नाना जल्द ही फ़िल्म 'अब तक छप्पन' के सीक्वल में नज़र आएंगे.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>