रे के साथ काम न करने का मलाल: नसीर

नसीरुद्दीन शाह मानते हैं कि प्रख्यात फ़िल्मकार सत्यजीत रे के साथ कभी काम न कर पाना उनकी ज़िंदगी का सबसे बड़ा अफ़सोस रहेगा.
कोलकाता में बांग्ला फ़िल्म 'खासी कोथा' (बकरे की कहानी) के बारे में मीडिया से बात करते हुए ये बात कही.
STYऑस्कर भी आम पान मसाला अवॉर्ड्स तरह फ़िक्स होते हैं: नसीरुद्दीन शाहऑस्कर भी आम पान मसाला अवॉर्ड्स तरह फ़िक्स होते हैं: नसीरुद्दीन शाहअभिनेता नसीरुद्दीन शाह मानते हैं कि भारतीय फ़िल्मकारों का ऑस्कर के पीछे भागना हास्यास्पद है. उन्होंने डेढ़ इश्किया में अपने और माधुरी दीक्षित के बीच कथित अंतरंग दृश्यों पर से भी पर्दा उठाया.2013-12-16T18:46:43+05:302013-12-17T07:30:12+05:30PUBLISHEDhitopcat2
उन्होंने कहा, "कई बार मेरे मन में आया कि उन्हें ख़त लिखकर कोई रोल देने की गुज़ारिश करूँ लेकिन कभी हिम्मत नहीं जुटा पाया. अब मुझे बड़ा दुख होता है कि मैंने ऐसा क्यों नहीं किया."
रे के साथ मुलाक़ात

सत्यजीत रे के साथ अपनी एक मुलाक़ात को याद करते हुए उन्होंने बताया, "जब मैं 22 साल का था और एनएसडी का छात्र था तब एक बार दिल्ली के मैक्समूलर भवन में उनसे मुलाक़ात हुई."
STYनसीर के सामने शर्मा गई मैं: माधुरी दीक्षितनसीर के सामने शर्मा गई मैं: माधुरी दीक्षितअनिल कपूर, आमिर ख़ान और शाहरुख़ ख़ान जैसे अभिनेताओं के साथ रोमांटिक रोल कर चुकीं माधुरी दीक्षित जब नसीरुद्दीन शाह के सामने आईं तो उनका क्या अनुभव रहा. माधुरी ने बताया. 2013-11-26T17:11:00+05:302013-11-26T18:05:58+05:30PUBLISHEDhitopcat2
"हम बर्गमैन की 'साइलेंस' देखने गए थे और वो मेरे पास आकर बैठ गए. मैं फ़िल्म अच्छी तरह देख ही नहीं पाया. लेकिन आप सोच सकते हैं कि जिस शख़्स के बगल में पाथेर पांचाली बनाने वाला महान फ़िल्मकार बैठा हो वो भला किसी और चीज़ में कैसे ध्यान लगा सकता है."
कसाई की भूमिका

इमेज स्रोत, Sona Spa
'खासी कोथा' में नसीरुद्दीन शाह ने एक कसाई की भूमिका अदा की है.
फ़िल्म की कहानी कुछ यूं है कि जब नसीर एक बकरे को मारने वाले होते हैं तब वो उनसे अपनी जान की भीख मांगती है.
नसीर के मुताबिक़, "ये फ़िल्म मनुष्य के अंतरात्मा की कहानी है. ये कहानी है समाज के शोषित और पिछड़े वर्ग की."
बीते दिनों नसीर, STYफ़िल्म रिव्यू: 'डेढ़ इश्क़िया' फ़िल्म रिव्यू: 'डेढ़ इश्क़िया' हुमा क़ुरैशी, अरशद वारसी, नसीरुद्दीन शाह, माधुरी दीक्षित की 'डेढ़ इश्क़िया' से क्या दर्शकों को इश्क़ होगा ? पढ़िए फ़िल्म की समीक्षा फ़िल्म समीक्षक कोमल नाहटा से. 2014-01-10T14:44:00+05:302014-01-10T15:47:30+05:30PUBLISHEDhitopcat2, 'जॉन डे', 'जैकपॉट' और 'ज़िंदा भाग' जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं.
वो मौजूदा बॉलीवुड फ़िल्मों से नाख़ुश हैं और हाल के दिनों में तब बड़ी चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने धावक मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी राकेश ओमप्रकाश मेहरा की STYफ़र्ज़ी फ़िल्म थी भाग मिल्खा भाग: नसीरुद्दीन शाहफ़र्ज़ी फ़िल्म थी भाग मिल्खा भाग: नसीरुद्दीन शाहअभिनेता नसीरुद्दीन शाह के मुताबिक़ मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी फ़िल्म 'भाग मिल्खा भाग' बड़ी नाटकीय और वास्तविकता से कोसों दूर थी. नसीरुद्दीन शाह ने फ़रहान अख़्तर के अभिनय की भी जमकर खिल्ली उड़ाई. 2013-12-23T16:25:58+05:302013-12-24T07:55:19+05:30PUBLISHEDhitopcat2 की थी.
नसीर ने इसे एक बनावटी फ़िल्म करार दिया था और फ़रहान अख़्तर के अभिनय पर भी उंगली उठाई थी.
'भाग मिल्खा भाग' को हाल ही में सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक फ़िल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर पेज</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं)












