माधुरी-नसीर के बीच अंतरंग दृश्य की सच्चाई

- Author, साएमा इक़बाल
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
माधुरी दीक्षित और नसीरुद्दीन शाह पहली बार बड़े परदे पर एक दूसरे के साथ इश्क फरमाते नज़र आएंगे. फिल्म का नाम है 'डेढ़ इश्किया' और निर्देशक हैं अभिषेक चौबे. अभिषेक ने 2010 में ‘इश्किया’ का निर्देशन भी किया था.
हाल ही में मीडिया में ये ख़बर आई की 'डेढ़ इश्किया' में माधुरी और नसीर के बीच कुछ अंतरंग दृश्य हैं. बीबीसी ने अभिषेक से पूछा कि क्या इस बात में कोई सच्चाई है?
इस सवाल का जवाब देते हुए अभिषेक कहते हैं, ''इस बात का बतंगड़ बना दिया गया है. फिल्म में माधुरी और नसीर एक दूसरे के प्रेमी ज़रूर हैं लेकिन दोनों के बीच कोई अंतरंग या कामुक दृश्य नहीं हैं. हां दोनों के बीच रोमांटिक दृश्य ज़रूर हैं.''
चलिए मान लेते हैं अभिषेक की बात. लेकिन माधुरी और नसीर के बीच जो रोमांटिक दृश्य हैं, ऐसे दृश्यों को फिल्माने से पहले क्या अभिषेक को कुछ टिप्स देनी पड़ी इन दोनों ही कलाकारों को?
आसान

अभिषेक कहते हैं, ''रोमांटिक दृश्यों के बारे में मैं माधुरी और नसीर जी को क्या बताऊंगा. मैं जब पालने में था तब से ये लोग अभिनय कर रहे हैं. इनके साथ ये सीन फिल्माना बहुत ही आसान था.''
अभिषेक ये भी मानते हैं कि नसीरुद्दीन शाह और माधुरी दीक्षित की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री कमाल की है. वो कहते हैं, ''दोनों एक साथ परदे पर बहुत अच्छे लगते हैं. फिल्म में दोनों के बीच जो रोमांस है उसे देख कर चेहरे पर एक मुस्कान आ जाती है. फिल्म के मज़ाक, रोमांच और क्राइम के बीच इन दोनों के प्यार की एक ख़ास जगह है.''
जहां तक जगह की बात है तो हमने अभिषेक से पूछा कि 'डेढ़ इश्किया' में उन्होंने 'इश्किया' की विद्या बालन की जगह माधुरी दीक्षित को क्यों लिया? क्या फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें विद्या की कमी महसूस नहीं हुई?

बीबीसी के इस सवाल का जवाब देते हुए अभिषेक कहते हैं, ''ये फिल्म 'इश्किया' से बहुत ही अलग है. विद्या बालन और माधुरी जी के किरदार में कोई भी समानता नहीं है. तो इस फिल्म में विद्या की कमी खलने का सवाल ही नहीं था.''
'डेढ़ इश्किया' की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. फिल्म में नसीर और माधुरी के साथ साथ अरशद वारसी और हुमा कुरैशी भी हैं.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












