मां बस मेरे लिए गा दो: माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित तो अपनी एक्टिंग और डांस की बदौलत हिंदी सिनेमा में एक ओहदा हासिल कर चुकी हैं लेकिन उनके परिवार वाले अक्सर इस चकाचौंध से दूर ही नज़र आते हैं.
हालांकि पिछले दिनों माधुरी ने अपनी मां से फिल्म 'गुलाब गैंग' के लिए कुछ लाइनें गाने के लिए कहा तो वो मना नहीं कर पाई.
'गुलाब गैंग' माधुरी की आने वाली फिल्म है जिसमें उनके साथ जूही चावला भी नज़र आएंगी.
माधुरी ने बताया कि किस तरह उन्होंने अपनी मां को स्टूडियो चलने के लिए मनाया "हुआ यूं कि निर्देशक को फिल्म के एक हिस्से के लिए आवाज़ चाहिए थी, बस पीछे कुछ वाद्य-यंत्र बज रहे हैं और कोई गा रहा है. वो इसे बहुत रियल रखना चाहते थे और उन्होंने मुझसे पूछा कि क क्या मैं ये करना चाहूंगी? मैंने सोचा कि चलो करते हैं."
वैसे इससे पहले माधुरी ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' में खुद पर फिल्माए एक मुजरे के लिए अपनी आवाज़ दी थी.
मां के साथ चालाकी

माधुरी ने बताया कि अपनी मां को स्टूडियो तक लाने के लिए उन्होंने थोड़ी चालाकी दिखाई. वो कहती हैं 'मैंने मां से कहा कि मां मेरे साथ स्टूडियो चलो आज मेरी रिकॉर्डिंग है. मैं उन्हें ले जाना चाहती थी कि क्योंकि संगीत और नृत्य में मेरी रुचि उन्हीं के कारण पैदा हुई है. चार बच्चे होते हुए भी उन्होंने हिंदुस्तानी संगीत में एम.ए किया है. वो सोचती थी कि जो वो नहीं सीख पाई वो उनकी बेटियां ज़रुर सीखे."
अपनी बात पूरी करते हुए माधुरी कहती हैं "रिकॉर्डिंग रुम में जाते ही मैंने कहा प्लीज़ मां एक लाइन गाओ ना, मेरे लिए और इस तरह अस्सी साल की उम्र में उन्होंने गायकी में अपनी डेब्यू किया."
एक डांस रिएलटी शो में जज के रुप में नज़र आने वाली माधुरी मानती हैं "इस दौर में प्रतिभा दिखाने के काफी मौके दिए जाते हैं लेकिन मेरी मां के वक्त ऐसा नहीं था. पता नहीं कितने अच्छे डांसर और गायकों को अपनी प्रतिभा दिखाने का कभी मौका ही नहीं मिल पाया."
"मां आप टीवी पर हो"

अपने बच्चों की बात करते हुए माधुरी कहती हैं "वो दोनों अभी बहुत मासूम हैं और जब टीवी पर मेरा नया गाना आया तो दोनों मेरे पास आए कि मां आप टीवी पर हो. उन्हें अभी ये सारे चक्कर समझ में नहीं आते हैं, उनके लिए बस ये बड़ी बात है कि मां टीवी पर है."
फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' में माधुरी और रणबीर कपूर पर 'घाघरा' गीत फिल्माया गया है जो इन दिनों काफी देखा और सुना जा रहा है. माधुरी की आने वाली फिल्म 'गुलाब गैंग' और 'डेढ़ इश्क़िया' है.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi?fref=ts" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












