क्या आप ऑनलाइन डांस सीखेंगे ?

मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ख़ुद अच्छी डांसर तो हैं ही लेकिन अब वो ऑनलाइन डांस अकादमी भी लेकर आ गई हैं.
डांस के प्रति अपने जुनून के बारे में बीबीसी से बात करते हुए वो कहती हैं, "एक बार ट्रेन में छुक-छुक की आवाज़ सुनकर मैं नाचने लगी थी और मां ने मुझे डांट कर कहा कि बैठ जाओ, ऐसा लग रहा है जैसे तुम पैसों के लिए नाच रही हो."
शायद डांस के प्रति अपने इसी लगाव के कारण माधुरी अमरीका से भारत लौट आईं और अब डांस सिखाने के लिए ऑनलाइन अकादमी चला रही हैं.
माधुरी का दावा है कि ये दुनिया का पहला डांस स्कूल है जहां ऑनलाइन डांस सीखा जा सकता है.
क्या वाकई में डांस जैसी कला को ऑनलाइन सिखाना संभव है ?
ऐसे नृत्य में गंभीरता नहीं
माधुरी के मुताबिक आम डांस स्कूल में जब कोई स्टेप छूट जाती है तो उसे पकड़ पाना ज़रा मुश्किल होता है, लेकिन ऑन लाइन तो रिवर्स करके देख सकते हैं. कई लोग सबके सामने डांस करने से शर्माते भी हैं उनके लिए भी ऑनलाइन स्कूल ज़्यादा काम के होते हैं.
वहीं नृत्य निर्देशक सरोज ख़ान कहती हैं "जो लोग इंटरनेट पर डांस सीखने के बारे में सोचते हैं वो पागल हैं और जहां तक सिखाने की बात है तो किसी भी डांस फॉर्म को आमने-सामने सीखाना ही सबसे अच्छा तरीका है. मैं ऑनलाइन कैसे कत्थक के तोड़े पढ़ूंगी और आप क्या समझ पाओगे ?"
माधुरी दीक्षित की कई फिल्मों में नृत्य निर्देशन करने वाली सरोज ख़ान के मुताबिक "अगर डांस को एक सीरियस कला के रूप में सीखना है तो इंटरनेट पर काम नहीं बनेगा. ये एक पूजा की तरह है, इसके कुछ उसूल होते हैं. जैसे गुरु कमरे में आता है तो सब प्रणाम करते हैं. ये सब ऑनलाइन कर सकते हो क्या ?"
संगीत, नृत्य, चित्रकला जैसी कलाओं से पक्की दोस्ती गांठने के लिए वक्त चाहिए और ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग सबसे ज़्यादा वो लोग करते हैं जिनके पास वक्त नहीं होता.
अब आप तय करें कि कला में पारंगत होना है या फिर वक्त बचाना है.












