ऑस्कर भी आम पान मसाला अवॉर्ड्स तरह फ़िक्स होते हैं: नसीरुद्दीन शाह

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह सार्वजनिक तौर पर मीडिया से बात करते हुए बहुत कम ही दिखते हैं. यहां तक कि अपनी आगामी फ़िल्म 'डेढ़ इश्क़िया' के प्रमोशन के लिए भी वो बहुत झिझकते हुए सामने आ रहे हैं.
इसी सिलसिले में मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने 'डेढ़ इश्क़िया' के अलावा बॉलीवुड और भारतीय सिनेमा पर भी बात की. उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि कई भारतीय फ़िल्मकार ऑस्कर पुरस्कारों के पीछे भागते हैं.
उन्होंने कहा, "ऑस्कर के प्रति ये चाहत मुझे हास्यास्पद लगती है. क्योंकि मुझे लगता है कि हमें कभी ऑस्कर नहीं मिलेगा. इसलिए इसकी चिंता छोड़कर हमें वैसी ही फ़िल्में बनानी चाहिए जैसी हम बनाते चले आ रहे हैं."
इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए नसीर बोले, "ऑस्कर पुरस्कार भी किसी आम पान मसाला फ़िल्म अवॉर्ड्स की तरह ही पूर्व निर्धारित होते हैं. इनके पीछे भागना बेकार है."
नसीरुद्दीन शाह ने बताया कि वो ज़्यादा हिंदी फ़िल्में नहीं देखते लेकिन बीते सालों में उन्हें 'देव डी', 'डेल्ही बैली', 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' और राजकुमार हीरानी की फ़िल्में पसंद आईं.
वो कहते हैं कि इरफ़ान, नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी और मनोज बाजपेई जैसे कलाकार बेहद अच्छे हैं.
'नहीं हैं अंतरंग दृश्य'

नसीरुद्दीन शाह ने बताया कि 'डेढ़ इश्क़िया' में माधुरी दीक्षित के साथ काम करने का अनुभव बेहद अच्छा रहा.
वो कहते हैं, "माधुरी दीक्षित बहुत कमाल की अदाकारा हैं. इतनी कामयाबी हासिल करने के बाद भी उनका सरल स्वभाव मन मोह लेता है. मैं उनका प्रशंसक हूं."
फ़िल्म में उनके और माधुरी दीक्षित के बीच कथित तौर पर अंतरंग दृश्य होने की बात सामने आई.
इस बात से पर्दा उठाते हुए नसीरुद्दीन शाह बोले, "मेरे और माधुरी के बीच कुछ रूमानी दृश्य हैं लेकिन अंतरंग दृश्य बिलकुल नहीं है. तो जो लोग इस उम्मीद में हैं उन्हें बता दूं कि एक भी दृश्य अंतरंग किस्म का नहीं है."
उन्होंने ये उम्मीद भी जताई कि उनकी और अरशद वारसी की जुगलबंदी एक बार फिर दर्शकों को पसंद आएगी.
'डेढ़ इश्क़िया', साल 2010 में रिलीज़ हुई 'इश्क़िया' का सीक्वल है. फ़िल्म 10 जनवरी 2014 को रिलीज़ होगी.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)</bold>












