नसीरुद्दीन की आलोचना पर फ़रहान का जवाब

नसीरुद्दीन शाह की कड़ी आलोचना का आख़िर फ़रहान अख़्तर ने जवाब दे दिया है. दरअसल पिछले साल की सुपरहिट फ़िल्म 'भाग मिल्खा भाग' और उसमें केंद्रीय भूमिका निभाने वाले फ़रहान अख़्तर के अभिनय की नसीरुद्दीन शाह ने तीखे शब्दों में बुराई की थी.
इस पर जब फ़रहान से जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा, "फ़िल्म को लोगों ने सराहा, तारीफ़ की. मेरे निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा को मेरा काम पसंद आया. मिल्खा जी और उनका परिवार मेरे काम से ख़ुश था. वो ख़ुश तो मैं भी ख़ुश."
फ़रहान का कहना था, "वैसे भी कुछ लोग आपके काम को पसंद करते हैं कुछ को आप पसंद नहीं आते. मैं इस मामले में सकारात्मक बातों पर फ़ोकस करता हूं. बाकी छोड़ देता हूं. हर किसी को अपने विचार रखने का हक़ है."
दरअसल नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि 'भाग मिल्खा भाग' एक नकली फ़िल्म थी और मिल्खा सिंह बने फ़रहान उसमें मिल्खा जैसे लग ही नहीं रहे थे.
'शादी के साइड इफ़ेक्ट्स'

इमेज स्रोत, AFP
फ़रहान अख़्तर की आने वाली फ़िल्म है 'शादी के साइड इफ़ेक्ट्स', जिसमें वह विद्या बालन के साथ अहम भूमिका में हैं.
फ़िल्म में विद्या बालन उनकी पत्नी बनी हैं जो उन पर धौंस जमाती रहती हैं. निजी ज़िंदगी में फ़रहान की ज़िंदगी किस तरह की है?
वह कहते हैं, "मेरे परिवार में औरतों की ही सत्ता चलती है. जब मैं छोटा था तो मां और बहन का आधिपत्य में था. फिर शादी हुई तो पत्नी का ज़ोर चला और अब मेरी बेटियां मुझ पर धौंस जमाती रहती हैं."
नाकामयाबी पर विद्या

इमेज स्रोत, Ghanchakkar
शादी के बाद विद्या बालन की ये दूसरी फ़िल्म है. पिछले साल उनकी 'घनचक्कर' रिलीज़ हुई थी जो फ़्लॉप हो गई थी.
अपनी उस नाक़ामयाबी के बारे में विद्या ने कहा, "मुझे घनचक्कर से ख़ासी उम्मीदें थीं. जब फ़िल्म नहीं चली तो मुझे दुख हुआ. कम से कम इस बात का संतोष है कि हमने कुछ नया करने की कोशिश की."
आलोचना को वह किस तरह से लेती हैं. इसके जवाब में विद्या ने कहा, "दूसरे मेरे बारे में क्या कहते हैं या क्या उम्मीद करते हैं मुझे इस बात की ज़्यादा परवाह नहीं होती. मैं बस इस बात पर फ़ोकस करती हूं कि मुझे क्या करना है."
'शादी के साइड इफ़ेक्ट्स' इस शुक्रवार 28 फ़रवरी को रिलीज़ हो रही है.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












