दिलीप कुमार से बेहतर हैं अमिताभ: नसीर

अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार, सायरा बानो

इमेज स्रोत, Saira Bano

अमिताभ बच्चन ख़ुद दिलीप कुमार के ज़बरदस्त प्रशंसक हैं लेकिन अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की नज़र में अमिताभ, दिलीप से भी उम्दा अभिनेता हैं.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने कहा, "मेरे लिहाज से अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार से बेहतर अभिनेता हैं. क्योंकि एक कलाकार के तौर पर, एक सुपरस्टार के तौर पर उनकी ज़्यादा लंबी पारी रही. दोनों ही अभिनय के स्कूल हैं लेकिन अमिताभ बेहतर हैं."

नसीरुद्दीन शाह

लेकिन इसके बावजूद नसीरुद्दीन शाह, हिंदी सिनेमा में दिलीप कुमार के योगदान को अमिताभ बच्चन से ज़्यादा मानते हैं.

वो कहते हैं, "बिमल रॉय जैसे क्लासिक निर्देशक की फ़िल्मों को दिलीप कुमार ने आम जनता तक पहुंचाया. इस मायने में उनका योगदान ज़्यादा है."

शिक़ायत

अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार, शाहरुख़ ख़ान

इमेज स्रोत, Film Fare

अमिताभ बच्चन से नसीरुद्दीन शाह को एक शिक़ायत भी है.

वो फ़रमाते हैं, "अमिताभ बच्चन इतने प्रभावशाली हो चुके थे कि वो फ़िल्म इंडस्ट्री में सकारात्मक बदलाव कर सकते थे. उसकी दशा और दिशा बदल सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वो पॉपकॉर्न सिनेमा से आगे ही नहीं बढ़ पाए. लेकिन उसके बावजूद एक कलाकार के तौर पर उनकी महानता से इनकार नहीं किया जा सकता."

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)