अमिताभ ने किया लता को भावुक

लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन के गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के समापन ने लता मंगेशकर को भावुक कर दिया.

शो के आख़िरी एपिसोड के बाद लता मंगेशकर ने फ़ेसबुक पर लिखा, "अमित जी ने कार्यक्रम में दो पंक्तियां कहीं वो थी, मोहब्बत करने वाले कम न होंगे, तेरी महफ़िल में लेकिन हम न होंगे. ये सुनकर मेरी आंखे भर आईं."

कौन बनेगा करोड़पति

इमेज स्रोत, SONY TV

लता मंगेशकर ने आगे लिखा, "अमित जी. आपके लिए मेरे दिल में ख़ास जगह है. मैं आपकी बहुत इज़्ज़त करती हूं. ईश्वर हमेशा आपको ख़ुश, दीर्घायु और सेहतमंद रखे."

अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर पर लिखा, "लता जी, मेरे पास शब्द नहीं हैं कि किस तरह से आपको धन्यवाद दूं."

केबीसी के आख़िरी एपिसोड में अपनी फ़िल्म 'किल दिल' को प्रमोट करने रणवीर सिंह, गोविंदा, परिणीति चोपड़ा और अली ज़फ़र आए थे.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)