अमिताभ को याद आए बेरोज़गारी वाले दिन..

इमेज स्रोत, Amitabh Bacchan Facebook Page
अमिताभ बच्चन की कुछ पुरानी यादें उस समय ताज़ा हो गईं जब वे कोलकाता शहर में अपनी फ़िल्म 'पीकू' की शूटिंग कर रहे थे.
बिग बी ने बीते हफ़्ते कोलकाता की गलियों में साइकिल चलाते हुए फ़िल्म 'पीकू' की शूटिंग की और कुछ तस्वीरें भी अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की थीं.
एक समय वो भी था कि अमिताभ बरसात के मौसम में पानी से भरी इन्हीं अनजान गलियों में नौकरी की तलाश किया करते थे.
नौकरी के लिए खड़े रहे
बिग बी ने अपने फ़ेसबुक पर लिखा, "कोलकाता की मुख्य गलियों में साइकिल चलाना, कैमरा और लोगों को फ़ॉलो करना. समय का कैसा चक्र है. कभी इसी जगह नौकरी के लिए खड़े रहे थे."
फ़िल्म की शूटिंग के लिए कोलकाता पहुंचते ही बिग बी ने ट्वीट किया, "इस शहर में आने के बाद इसकी बहुत सारी यादें उभर रही हैं लेकिन आने वाले दिनों में बहुत कुछ होने वाला है. कोलकाता एक विशेष प्रकार का शहर है जो ज्ञान और जुनून के साथ आपको उत्साहित करता है."

इमेज स्रोत, sony tv
अपनी पुरानी यादों को ताज़ा करते हुए बिग बी ने लिखा, "राइटर्स बिल्डिंग, गवर्नमेंट हाउस, मैदान, ट्राम सेवाएं, विक्टोरिया मेमोरियल, चौरंगी...ओह ...ऐसी ज्वलंत यादें .. और 1962 का वो साल... जब कलकत्ता देश में सबसे अधिक चहल पहल वाला शहर हुआ करता था."
एक महीने के 300 रूपए

इमेज स्रोत, Amitabh Bacchan Facebook Page
उन्होंने आगे लिखा, "क्या समय था...पार्क स्ट्रीट कल्चर, रेस्तरां, बार, कन्फ़ेक्शनर, डिनर और डांस फ़्लोर का एक रंग बिरंगा संग्रह था. सब एक के बाद एक लाइन में थे. यहां बिताई हर शाम मुझे याद है. ब्लू फ़ॉक्स, मोगेंबो, मौलिन रूज़, फीप्रो, वाल्डोर्फ..विक्टोरिया मेमोरियल के पुचका, निज़ाम के कबाब."
बिग बी ने बताया है कि उस समय वो चौरंगी, टोलीगंज से लेकर बालीगंज, अलीपुर, न्यू अलीपुर, रसल स्ट्रीट पर रह चुके हैं. मात्र 300 रूपए देकर एक महीने के लिए पेइंग गेस्ट बनकर वे रहते थे.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












