अमिताभ बच्चन ने लगाई झाड़ू

इमेज स्रोत, AMITABH BACHCHAN TWITTER PAGE
बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने की घोषणा करते हुए मुंबई की सड़कों पर झाड़ू लगाई.
उन्होंने फ़ेसबुक और ट्विटर पर इस बात का ऐलान किया और तस्वीरें भी शेयर कीं.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "स्वच्छ भारत अभियान से सभी को जुड़ना चाहिए."

इमेज स्रोत, AMITABH FACEBOOK PAGE
तस्वीरों में ट्रैक सूट पहने अमिताभ मुंबई के जुहू इलाके में झाड़ू लगाते नज़र आ रहे हैं.
अमिताभ से पहले सचिन तेंदुलकर, सलमान ख़ान और आमिर ख़ान जैसी हस्तियां स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने की घोषणा कर चुकी हैं.
अमिताभ ने हाल ही में अपने टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति-8' के आख़िरी एपिसोड की शूटिंग की.
इसी एपिसोड की शूटिंग से पहले उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने की शुरुआत भी की है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)</bold>












