बिग बी के रंग में रंगी रेखा?

रेखा और अमिताभ बच्चन

इमेज स्रोत, AFP HOTURE

    • Author, श्राबंती चक्रवर्ती
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

सत्तर और अस्सी के दशकों में अमिताभ बच्चन और रेखा के कथित रोमांस की अटकलों पर कई सुर्खियां बनीं.

हालांकि दोनों ही सितारों ने कभी भी इस बात को न खुलकर स्वीकारा और न ही कोई ज़ोरदार खंडन किया.

ऐसा लगता है कि अमिताभ के साथ की गई अपनी सुपरहिट फ़िल्मों वाले दौर को रेखा आज भी भूली नहीं हैं.

और ये बात साफ़ नज़र आई बीते सप्ताह जब अपनी आने वाली फ़िल्म 'सुपरनानी' को प्रमोट करने रेखा टीवी शोज़ 'बिग बॉस' और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में गईं.

बिग बॉस

सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, colors

'बिग बॉस' में जैसे ही रेखा ने प्रवेश किया अमिताभ और उन पर फ़िल्माया गया गाना 'परदेसिया' बजाया गया.

फिर अमिताभ और रेखा की ही फ़िल्म 'सुहाग' के 'अठरह बरस' गाने पर शो के होस्ट सलमान ख़ान के साथ रेखा ने डांस किया.

जब सलमान ने रेखा से अपनी फ़िल्म 'दबंग' का एक डायलॉग बोलने को कहा तो रेखा बोलीं, "थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब. प्यार से लगता है. जो हम बेशुमार कर सकते हैं 'बिग बी' यानी कि बिग बॉस से."

सुपर नानी

इमेज स्रोत, indra kumar

'बिग बॉस' के प्रतियोगी पुनीत इस्सर ने रेखा की शान में जब एक शेर कहा, तो रेखा ने कहा, "और कितने गुनाह करेंगे आप! ख़ुदा गवाह है."

ग़ौरतलब है कि फ़िल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान पुनीत इस्सर के साथ एक फ़ाइटिंग सीक्वेंस करते हुए अमिताभ बच्चन चोटिल हो गए थे.

कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल

रेखा और कपिल शर्मा

इमेज स्रोत, colors

'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में रेखा पर अमिताभ बच्चन का 'जादू' साफ़ दिख रहा था.

रेखा ने फ़िल्म 'मुक़द्दर का सिकंदर' के 'सलाम-ए-इश्क़' और फिर 'सिलसिला' से 'रंग बरसे' और 'नीला आसमान' गाना भी गाया.

'सिलसिला', रेखा और अमिताभ की एक साथ आख़िरी फ़िल्म थी.

शो में मौजूद दर्शकों ने भी रेखा से बार-बार अमिताभ के गाने और संवाद सुनने की फ़रमाइश की.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)