मीडिया से दूर क्यों रहती हैं रेखा

रेखा

इमेज स्रोत, Jayesh Seth

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

फ़िल्म अभिनेत्री रेखा, कभी भी दोपहर से पहले तस्वीरें नहीं खिंचाती थीं.

1995 से पहले उन्होंने कोई भी तस्वीर बिना मेकअप के नहीं खिंचाई.

उन्हें कुत्तों से बेहद प्यार है. 10 अक्टूबर को 60 साल की हो गईं रेखा के बारे में ऐसी ही कई दिलचस्प बातें उनसे जुड़े कई वरिष्ठ पत्रकारों ने बीबीसी से बांटी.

रेखा के 60वें जन्मदिन पर विशेष

रेखा

इमेज स्रोत, Jayesh Seth

रेखा ने अपने जीवन में बहुत कम इंटरव्यू दिए हैं. मीडिया से वो बात ही नहीं करतीं.

रेखा, सुभाष घई

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, एक समारोह में सुभाष घई के साथ रेखा.

वरिष्ठ पत्रकार प्रवीना भारद्वाज बताती हैं कि अपने करियर की शुरुआत में रेखा नहीं जानती थीं कि किससे क्या बात करनी चाहिए.

प्रवीना कहती हैं, ''एक बार उन्होंने एक महिला पत्रकार से अपनी निजी ज़िंदगी की कुछ बातें कह डालीं. रेखा ने उस पत्रकार को अपना दोस्त समझा. लेकिन उस पत्रकार ने वो सारी बातें एक किताब में छाप दीं. उस किताब में आधा सच और आधा झूठ लिखा था. तब से रेखा ने मीडिया से दूरी बना ली.''

प्रवीना ने बताया कि रेखा ने बहुत कम उम्र में फ़िल्मों में काम करना शुरू कर दिया था इस वजह से उन्होंने शुरुआत में ढेर सारी फ़िल्में बिना सोचे-समझे साइन कर लीं.

बाद में उन्हें जाकर अहसास हुआ कि ये तरीक़ा ग़लत है. इसके बाद वो सोच समझकर फ़िल्मों का चुनाव करने लगीं.

'साफ़ बोलने वाली'

रेखा

इमेज स्रोत, Jayesh Seth

एक और पत्रकार रउफ़ अहमद के मुताबिक़ रेखा अपनी बात बहुत साफ़ तरीक़े से बोलने में यक़ीन रखती हैं.

रेखा के बारे में एक दिलचस्प बात रउफ़ अहमद ने बीबीसी के साथ साझा की.

वो कहते हैं, ''रेखा कभी भी दोपहर दो बजे से पहले अपनी कोई तस्वीर नहीं खिंचवाती थीं. उनका मानना था कि सुबह के समय चेहरे पर एक अलग तरह की सूजन रहती है, जो क़रीब एक बजे तक चली जाती है.''

रउफ़ अहमद कहते हैं, ''वो हमेशा फ़ोटोग्राफ़र के पीछे एक बड़ा आईना लगवा देती थीं ताकि वो देख सकें कि वो कैसी दिख रही हैं.''

बिना मेकअप के फ़ोटो शूट

रेखा

इमेज स्रोत, JAYESH SETH

इमेज कैप्शन, फ़ोटोग्राफ़र जयेश सेठ ने रेखा की कई दुर्लभ तस्वीरें बीबीसी से साझा कीं.

अपनी तस्वीरों और मीडिया में अपने लुक को लेकर बेहद सतर्क रहने वाली रेखा को फ़ोटोग्राफ़र जयेश सेठ ने बिना मेक-अप के तस्वीरें खिंचाने के लिए मनाया.

जयेश बताते हैं कि उन्होंने 1995 में पहली बार रेखा की तस्वीरें खींची. उनके अनुसार रेखा ने कभी ये नहीं जताया कि वो एक सुपरस्टार हैं.

जयेश कहते हैं कि रेखा बिना मेकअप के भी बहुत आकर्षक लगती हैं.

वो कहते हैं, ''मैंने उनसे कहा कि वो एक बार बिना मेकअप के शूट करके देखें. पहले तो वो हिचकिचाईं, पर जब उन्होंने अपनी फ़ोटो देखी तो उन्होंने मेरे साथ कई बार बग़ैर मेकअप के फ़ोटोशूट किए.'' फ़िल्म इंडस्ट्री में रेखा के बहुत कम दोस्त हैं. रेखा के करीबी मित्रों में हेमा मालिनी, श्रीदेवी, जितेन्द्र और राकेश रोशन शामिल हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>