नसीर से क्यों नाराज़ हैं शबाना?

- Author, स्वाति बक्शी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
नसीरुद्दीन शाह फ़िलहाल अपनी आत्मकथा 'दैन वन डे' को लेकर चर्चा में हैं और इसे मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया को लेकर हैरान भी.
इस दमदार अभिनेता को नहीं लगा था कि लोग उनकी ज़िंदगी की कहानी जानने में इतनी दिलचस्प रखेंगे.
लेकिन क्या कोई अपने ज़िक्र को लेकर नाराज़ भी हुआ है?
मेरे इस सवाल पर नसीर कहते हैं, ''मुझसे तो किसी ने कहा नहीं पर सुना है शबाना नाराज़ हैं. उन्होंने ख़ुद तो मुझे संदेश नहीं भेजा पर पता चला है कि वह ख़ुश नहीं है."
'मैं फ़ोन नहीं करूंगा'

इमेज स्रोत, Star
भला शबाना की नाराज़गी की वजह क्या है ?
नसीर बोले, "शायद इसलिए कि मैंने उनकी थोड़ी बहुत आलोचना की है. लेकिन उनकी ख़ासी तारीफ़ लोग पहले ही कर चुके हो तो अब थोड़ी बुराई सहने का माद्दा भी होना चाहिए.''
नसीर ने ये साफ़ कर दिया है कि वो शबाना को फ़ोन कर उनकी नाराज़गी दूर करने की कोशिश कतई नहीं करने वाले.
बेटी से रिश्ता

इमेज स्रोत, hoture
अपनी ज़िंदगी में पिता से तनावपूर्ण रिश्ते झेलने वाले नसीर ख़ुद पहली बार जब बेटी के पिता बने तो इस सच को स्वीकार नहीं कर पाए.
उस रिश्ते को उन्होंने दशकों तक दरकिनार किया और बहुत बाद में बेटी हीबा उनके साथ रहने आई.
पिता और बेटी ने उस दूरी को कैसे कम किया.
इसके जवाब में नसीर कहते हैं, ''बहुत ज़्यादा मुश्किल था. इतना मुश्किल कि बयां नहीं कर सकता. अगर मेरी पत्नी रत्ना ने एक मध्यस्थ की भूमिका ना निभाई होती तो मेरे बस का नहीं था. मैं समझ नहीं पाता कि एक किशोर लड़की के मसले क्या होते हैं.''
नसीर ने बताया कि मुमकिन है, हीबा को उनसे शिक़ायत हो लेकिन उन्होंने इसका ज़िक्र कभी अपने पिता से किया नहीं.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)












