सोनम कपूर को स्वाइन फ़्लू

इमेज स्रोत, AFP
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर को स्वाइन फ़्लू हो गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्हें रविवार को इलाज के लिए मुंबई के एक अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
गुजरात में अपनी अगली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग के दौरान सोन कपूर बीमार हो गईं.

उन्हें पहले वहां के स्टर्लिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एच1एन1 टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके मुंबई लाया गया.
मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के सीईओ डॉ. राम नारायण ने कहा, "सोनम को रविवार सुबह 11.30 बजे कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें राजकोट से ट्रांसफर किया गया है. एच1एन1 पॉज़िटिव है, इलाज चल रहा है. हालत पहले से बेहतर है."
फिल्म की शूटिंग के दौरान तीन दिनों तक सोनम को तेज़ बुखार था.
एक्ट्रेस के साथ शूटिंग कर रहे सलमान ख़ान का भी स्वाइन फ़्लू टेस्ट कराया गया जो निगेटिव आया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












