नंबर एक पर 'कुमकुम...', दो पर 'ज़ी टीवी'

कुमकुम भाग्य

इमेज स्रोत, Zee TV

    • Author, श्राबंती चक्रवर्ती
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

टीवी टीआरपी चार्ट में कौन-सा शो फिसला और किसने मारी बाजी. टेलीविज़न धारावाहिकों और चैनल्स के रिपोर्ट कार्ड के साथ हम फि‍र हाजिर हैं.

अभि और प्रज्ञा की अनकही प्यार की कहानी और इज़हार का इंतज़ार करते दर्शकों ने ‘कुमकुम भाग्य’ को नंबर एक की कुर्सी पर पहुंचा ही दिया.

वहीं काफी समय से नंबर एक की कुर्सी पर अपना सिक्का जमाए बैठे ‘दिया और बाती हम’ को अपने मुद्दे से भटकने का हर्जाना भरना पड़ा और नंबर दो पर आना पड़ा.

सास-बहू ड्रामा

दिया और बाती

इमेज स्रोत, Star Plus

दरअसल, यह धारावाहिक एक आम लड़की की कहानी थी, जिसे आईपीएस अफ़सर बनना था और उसकी शादी एक मिठाई वाले से हो जाती है. लेकिन अब यह बहुत कुछ सास-बहू के ड्रामे में तब्दील होता लग रहा है.

वहीं पिछले कई सप्ताह से इस धारावाहिक की किरदार ‘संध्या’ के सलवार-कमीज पहनने के राज को खोलने में हो रही देरी भी, दर्शकों के ऊब का कारण है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

इमेज स्रोत, Star Plus

लेकि‍न अब देखने वाली बात यह होगी कि आख़ि‍र नंबर एक की कुर्सी पर ‘कुमकुम भाग्य’ कब तक बना रहता है.

वहीं स्टार प्लस के राजन शाही का फैमिली ड्रामा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ नंबर तीन पर रहा.

हालांकि यह शो भी बहुत जल्दी ही एक लीप लेने वाला है.

रिएलिटी शो

ख़तरों के खिलाड़ी

इमेज स्रोत, colors

इस बार भी दर्शकों ने ख़तरों से खेलते सेलिब्रेटीज़ को देखना ज़्यादा पसंद किया, तभी तो रिएलिटी शो में ‘खतरों के खि‍लाड़ी’ नंबर एक पर बना हुआ है.

वहीं ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ दूसरे नंबर पर रहा.

चैनल्स की दौड़ में नंबर एक पर ‘स्टार प्लस’ रहा और दूसरे नंबर पर ‘ज़ी टीवी’ और तीसरा स्थान ‘कलर्स’ को मिला है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>