'हैप्पी न्यू ईयर' ने 'ज़ी' को दिलाई बढ़त

इमेज स्रोत, Red Chillies
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
टीवी पर फ़िक्शन शो की दौड़ में इस बार भी ‘दिया और बाती हम’ टीआरपी सूची में अव्वल नंबर पर बरक़रार है.
सूरज और संध्या अब धीरे-धीरे क़रीब आ रहे हैं और उनकी इस नज़दीकी को अंजाम देने वाली भावो बेहद ख़ुश हैं.
साथ ही ‘दिया और बाती हम’ के फैंस भी इस ड्रामे से बेहद ख़ुश हैं, तभी इस शो की टीआरपी नंबर एक पर है.
लेकिन देखने वाली बात तो यह होगी कि संध्या के राठी परिवार में वापस आने के बाद क्या नए कि़स्से शुरू होते हैं और उससे दर्शक कितना पसंद करते हैं.
टाई
वहीं दूसरे स्थान के लिए ये हैं 'मोहब्बतें' और 'साथिया' में टाई हो गया है.
‘ये हैं मोहब्बतें’ में शगुन और ईशिता के बीच जबर्दस्त होड़ लगी हुई है. ख़ुद को रूही की बेहतर माँ साबित करने में लगे ये किरदार शो को नंबर दो पर ले आए हैं.
दरअसल, जैसा कि हमने पहले कहा था कि यह शो जल्द ही छलांग लगाने वाला है, ताकि दर्शक इससे बंधे रहे. दर्शकों को बांधने में कुछ हद तक यह धारावाहिक कामयाब होता भी दिख रहा है.
तीसरे नंबर पर ‘कुमकुम भाग्य’ बना हुआ है.
रिएलिटी शो

इमेज स्रोत, Colors
रिएलिटी शोज में सबसे ऊपर ‘बिग बॉस’ का फ़िनाले एपिसोड रहा. फ़िनाले में भले ही सलमान ख़ान नज़र न आए हो, लेकिन शो भरपूर मसालेदार बना रहा.
दूसरे नंबर की बात करें, तो कपिल शर्मा की कॉमेडी को लोगों ने पसंद किया है. तभी तो ‘कॉमेडी नाइट्स कपिल शर्मा’ दूसरे स्थान पर मौजूद है.
वहीं तीसरे नंबर पर ‘सा रे गा मा लिटिल चैम्प्स’ है.
नए शो में ‘मास्टर शेफ़’, ‘हैलो प्रतिभा’ और ‘पीटरसन हिल’ की रेटिंग्स एवरेज रही.
चैनल्स की दौड़

इमेज स्रोत, AFP
चैनल्स की रेस में नंबर एक पर स्टार प्लस बना हुआ है. वहीं दूसरे स्थान पर ज़ी टीवी है.
वैसे ज़ी टीवी के इस उछाल का कारण शाहरुख़ ख़ान और फराह की फ़िल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ को जाता है.
दरअसल, गणतंत्र दिवस पर ज़ी टीवी पर प्रसारित हुई इस फ़िल्म को दर्शकों ने देखा और चैनल को अच्छे अंक मिल गए. वहीं कलर्स चैनल तीसरे पायदान पर है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












