बिग बॉस: सलमान का जाना शुभ रहा

इमेज स्रोत, AFP
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
पिछले हफ़्ते 'बिग बॉस' के हल्ला बोल सीज़न ने टीआरपी टेबल में भी हल्ला बोल दिया.
अभी हाल ही में सलमान ख़ान ने शो को अलविदा कहा था और निर्देशक फ़राह ख़ान ने उनकी जगह ली थी.
लगता है धीरे-धीरे नए 'बिग बॉस' का फ़ॉर्मेट लोगों को लुभा रहा है क्योंकि इस हफ़्ते रिएलिटी शो की दौड़ में बिग बॉस दूसरे पायदान पर पहुंच गया है.
इस वक़्त पूरा घर चैलेंजर्स और चैम्पियंस के बीच में बंटा हुआ है.
वहीं उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना के बीच बढ़ती नज़दीकियां शो में ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं.
नंबर वन

इमेज स्रोत, Hoture Images
पहले नंबर पर पिछले हफ़्ते की तरह 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' रहा. हालांकि कपिल की शो की तर्ज़ पर सब टीवी पर भी एक कॉमेडी शो शुरू हुआ है लेकिन इसकी पहले हफ़्ते की टीआरपी सामने नहीं आई है.
तीसरे नंबर पर तारक मेहता के उल्टा चश्मा को पीछे करते हुए म्यूजि़कल रिएलिटी शो 'सारेगामापा' ने बाज़ी मारी.
पिछले हफ़्ते जब इस शो पर आशा भोसले आई थीं तो वो बच्चों की आवाज़ सुनकर मंत्रमुग्ध हो गई थीं.
फ़िक्शन शो की दौड़ में 'दिया और बाती हम' लगातार कई हफ़्तों से पहले नंबर पर जमा हुआ है.
कशमकश

इमेज स्रोत, Star Plus
शो की कहानी के हिसाब से मुख्य किरदार संध्या भारत छोड़ कर स्कॉटलैंड जाने की तैयारी में हैं और सूरज और संध्या के बीच प्यार की कशमकश बढ़ती जा रही है.
टीआरपी के दूसरे पायदान पर है 'कुमकुम भाग्य' और तीसरे पायदान पर 'साथ निभाना साथिया'.
'साथ निभाना साथिया' के बारे में चर्चा है कि शो शायद फिर से एक टाइम लीप लेगा यानी शो के किरदार 10 से 20 साल आगे चले जाएंगे ताकि कुछ नए किरदार और कहानी के प्लॉट इसमें जोड़े जा सकें.
चैनलों की रेस में स्टार प्लस नंबर एक पर रहा. पिछले हफ़्ते की ही तरह दूसरे नंबर पर रहा कलर्स और तीसरे पर ज़ी टीवी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












