'दिया और बाती हम' को कौन दे चुनौती?

दिया और बाती हम, संध्या और सूरज, टीवी शो

इमेज स्रोत, Star Plus

    • Author, श्राबंती चक्रवर्ती
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

पिछले हफ़्ते भी दर्शकों ने ‘दिया और बाती’ के साथ वफ़ा निभाई. तभी तो यह धारावाहिक इस बार भी नंबर एक की कुर्सी पर काबिज है.

सूरज और संध्या के बीच की दूरियां अब धीरे-धीरे कम हो रही हैं. दरअसल, भाबो बीमार हैं और यही वजह है कि दोनों लीड कैरेक्टर क़रीब आ रहे हैं.

सुनने में यह भी आया है कि इस धारावाहिक में सूरज का किरदार निभा रहे अनस राशि‍द अपनी गर्लफ्रेंड अदाकारा रति पांडेय से जल्दी ही शादी करने जा रहे हैं.

वहीं ‘साथ निभाना साथि‍या’ टीआरपी की दौड़ में नंबर दो पर जमा हुआ है. वैसे दर्शकों को लुभाने के लिए यह धारावाहिक एक और लीप-ईयर लेने की तैयारी में है, लेकिन इसके बावजूद भी यह दूसरे पायदान से आगे नहीं बढ़ पाया.

ये जो हैं मोहब्बतें

इमेज स्रोत, Star Plus

रमन, शगुन और इशि‍का की त्रिको‍णीय प्रेम कहानी ‘ये है मोहब्बतें’ तीसरे नंबर पर रही.

भल्ला परिवार में शगुन आ गई है और हर रोज़ नए-नए पैतरों को अपनाने में भी जुट गई है, ताकि रमन के मन में अपनी जगह बना सके.

शो में परिवार का तड़का दर्शकों को पसंद आ रहा है. तभी तो ‘ये है मोहब्बतें’ की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.

रिएलिटी की असलियत

एकता कपूर, कपिल शर्मा, सनी लियोनी

इमेज स्रोत, HOTURE

रिएलिटी के ड्रामे में लोगों की दिलचस्पी बरक़रार है, तभी तो नंबर एक के पायदान के लिए टाई हुआ. बिल्कुल ठीक, ‘बिग बॉस’ और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ दोनों ने टीआरपी की रेस में नंबर एक की कुर्सी पाई है.

‘बिग बॉस’ के फिनाले का खुमार दर्शकों पर कितना हावी रहा. यह तो आने वाला सप्ताह ही बताएगा.

रिएलिटी शो में दूसरे पायदान पर रहा ‘सारेगामापा लिटिल चैम्प्स.’ शो में शामिल बच्चों की लगन और हुनर को दर्शकों का प्यार मिल रहा है.

फ़रवरी में ‘ख़तरों के खि‍लाड़ी’ का नया सीज़न आने जा रहा है. रिएलिटी शो की दौड़ में यह खि‍लाड़ी क्या करतब दिखाता है, यह देखना दिलचस्प होगा.

वहीं अब एक नया धारावाहिक भी अगले सप्ताह से शुरू होने जा रहा है. ‘चक्रवर्ती अशोक’ नाम से शुरू यह धारावाहिक दर्शकों को कितना बांध पाता है, यह समय ही बताएगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>