दर्शकों को भी जमे ख़तरों के खिलाड़ी

इमेज स्रोत, FILM PR
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
साल के दूसरे महीने के दूसरे हफ़्ते में भी चैनल स्टार प्लस सभी के ऊपर भारी पड़ा. पिछले हफ़्ते चैनल के मुख्य तीन शो चार्ट में सबसे ऊपर रहे.
पहले बात करते है फ़िक्शन शो की.
नंबर एक पर रहा 'दिया और बाती हम'. जैसा हमने पहले भी कहा था कि यह शो कहीं न कहीं अपने मुद्दे से हट रहा है. आईपीएस अफ़सर संध्या राठी की कहानी से ज़्यादा महत्व रखती है बहू संध्या राठी की कहानी.
फ़िलहाल दर्शक इसलिए परेशान है कि आख़िर संध्या क्या छुपा रही है?
अच्छे अंक

इमेज स्रोत, Star Plus
क्यों वह अचानक साड़ी छोड़ कर सलवार कमीज़ पहनने लगी है. और यह राज़ कब खुलेगा ये जानने के लिए हमें कुछ हफ़्ते और इंतज़ार करना पड़ सकता है.
नंबर दो पर रही 'ये है मोहब्बतें'.
इस शो के फैंस को तो लगता है कि बहुत हो गया नेकी करना और अब वक़्त आ गया है जब रमन और इशिता को शगुन को घर से निकाल देना चाहिए.
लेकिन भल्ला परिवार और ख़ासतौर पर इशिता कुछ और ही सोचती है. दूसरी तरफ रमन का छोटा भाई ओमी मुसीबत में है.
हाल ही में ओमी को पता चला है कि वह कभी बाप नहीं बन पाएगा.
पिछले हफ़्ते की ही तरह नंबर तीन पर रही 'साथिया'. इस शो के कुछ निश्चित दर्शक हैं जो इस शो को बचा रहे हैं.
क्रिएटिव टीम को बहुत जल्द कहानी के ऊपर जोर देना होगा वर्ना वो वक़्त दूर नहीं जब शो को अच्छे अंक नहीं मिलेंगे.
रियलिटी शो

इमेज स्रोत, Colors TV
एक नंबर पर रहा पिछले हफ़्ते शुरू हुआ शो 'ख़तरों के खिलाड़ी'. इस बार शो के प्रतिभागी काफ़ी अच्छे हैं, ख़ासतौर पर लड़कियां. पहले एपिसोड में स्टंट्स बेहद कठिन थे और लडकियां, लड़कों पर भारी पड़ीं.
दूसरे नंबर पर रहा 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और तीसरे नंबर पर रहा 'सारेगामा लिटिल चैम्प्स'.
नए शो में 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' को एक अच्छी शुरुआत मिली है, उम्मीद है कि ये शो आगे और अच्छा करेगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












