रिव्यू: दर्शक को ठग लेती है 'रॉय'

इमेज स्रोत, T SERIES
- Author, मयंक शेखर
- पदनाम, फ़िल्म समीक्षक
फ़िल्म: रॉय
निर्देशक: विक्रमजीत सिंह
कलाकार: अर्जुन रामपाल, जैकलीन फ़र्नांडिस, रणबीर कपूर
रेटिंग: *
ओह गॉड. फ़ाइनली फ़िल्म ख़त्म हो गई. अब मुझे कोशिश करनी चाहिए यह पता लगाने की कि इस फ़िल्म में कोई मतलब की चीज़ थी या नहीं.
अगर एक आलोचक के तौर पर मुझे अपनी ज़िम्मेदारियों का अहसास न होता, अगर मुझे अपने पाठकों को किसी फ़िल्म के बारे में ईमानदार समीक्षा देने का दबाव न होता तो मैं कभी भी इस दर्दनाक फ़िल्म को अंत तक नहीं झेलता.

इमेज स्रोत, T SERIES
फ़िल्म में एक बेहद कामयाब प्लेबॉय किस्म का फ़िल्म निर्देशक (अर्जुन रामपाल) है.
उसके पास कोई कहानी नहीं है. फिर भी वग कलाकारों और क्र्यू को इकट्ठा करके मलेशिया में अपनी फ़िल्म शूट करने की तैयारी करता है.
मुझे नहीं लगता कि फ़िल्म में पैसा लगाने वालों ने भी इसका फ़ाइनल कट देखने के बाद वैसा महसूस किया होगा जैसा मैंने किया.
बेमतलब की कहानी

इमेज स्रोत, T SERIES
इस निर्देशक (अर्जुन रामपाल) के रोमांस के क़िस्से टीवी न्यूज़ चैनलों में दिखाए जाते हैं.
मलेशिया इस कैसेनोवा निर्देशक की मौजूदगी से गदगद है.
इसकी मुलाक़ात मलेशिया में एक और फ़िल्ममेकर से होती है. ये हैं बेहद ख़ूबसूरत, आकर्षक दिखने वाली जैकलीन फ़र्नांडिस जो मलेशिया में न जाने क्या शूट करने पधारी हैं.
रणबीर का छोटा रोल
फ़िल्म में रणबीर कपूर भी एक छोटे से रोल में हैं जिन्होंने एक ठग का किरदार निभाया है.
फ़िल्म की स्क्रिप्ट तो भूल ही जाएं.

इमेज स्रोत, T SERIES
तीन कलाकारों, दो कहानियों और ठगी की थीम वाली इस फ़िल्म को देखकर टिकट बड़ा महंगा महसूस होने लगता है और अंत में दर्शक ख़ुद को ही ठगा महसूस करता है.
पूरी फ़िल्म में जैकलीन फ़र्नांडिस कभी योग करते हुए तो कभी बैले करते दिखती हैं.
रणबीर कपूर कभी बाइक पर तो कभी नौका पर दिखते हैं.
स्लो मोशन में दौड़ते घोड़े, हमेशा गंभीर सी मुखमुद्रा वाले अर्जुन रामपाल पर हमेशा के लिए ठहर गया कैमरा और उतनी ही गंभीर मुद्रा वाले दूसरे कलाकार. बोर. महाबोर.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












