फ़िल्म रिव्यू: 'तेवर'

तेवर, बॉलीवुड

इमेज स्रोत, BONEY KAPOOR

    • Author, मयंक शेखर
    • पदनाम, फिल्म समीक्षक

फिल्म: तेवर

निर्देशक: अमित शर्मा

कलाकार: अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, मनोज बाजपेयी

रेटिंग: *1/2

आज सुबह जब मैं थियेटर में फ़िल्म देख रहा था, तो इंटरवल में एक शख्स ख़ासतौर से मेरे पास यह कहने आया कि असल में यह फ़िल्म ओक्कुरु (2003) नाम से तमिल भाषा में बनी थी और अब तक जितना मैंने देखा है, वो फिल्म इससे काफ़ी बेहतर थी.

मुझे यह सुनकर बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई.

अक्सर दक्षिण के लोग उत्तर के लोगों को यह यक़ीन दिलाने में लगे रहते हैं कि दक्षिण की सुपरहिट फ़िल्मों की आधिकारिक नकल करके बनाई गई हिंदी फ़िल्में कभी उतनी अच्छी नहीं होतीं.

तेवर, बॉलीवुड

इमेज स्रोत, BONEY KAPOOR

केरल के मेरे दोस्त अकसर कहा करते थे कि कुछ साल पहले जब प्रियदर्शन अपनी मलयाली फ़िल्मों की हिंदी रीमेक बनाते थे, तब भी यही होता था.

यह रीमेक बोनी (असल नाम अचल) कपूर लेकर आए हैं. वही जिन्होंने सलमान ख़ान के करियर को दोबारा खड़ा किया और कुछ हद तक यह भी कह सकते है कि "वांटेड" की सिंगल स्क्रीन में सफलता के साथ सार्थक फ़िल्मों की एक पूरी पीढ़ी को नेस्तनाबूद कर दिया.

तेवर, बॉलीवुड

इमेज स्रोत, TEVAR

फ़िल्म बोनी कपूर के भाई संजय कपूर ने बनाई है और इसमें उनके बेटे अर्जुन ने शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी के साथ काम किया है. सोनाक्षी ने ऐसी ही एक फ़िल्म दबंग से अपने करियर की शुरुआत की थी.

तो हम जानते हैं कि फ़िल्म कहां से आ रही है- वह बंजर जगह जहां कई करोड़ रुपए ऐसे सीक्वल और रीमेक बनाने पर खर्च किए जा रहे हैं जो बॉक्स ऑफ़िस पर कम से कम 100 करोड़ रुपए कमा सकें.

यह कोई नहीं जानता कि क्यों 100 करोड़ वाली फ़िल्में कामयाब हो रही हैं और दूसरी नहीं, क्योंकि दोनों ही स्थिति हास्यास्पद हैं.

लेकिन हम जानते हैं कि जब ऐसी किसी फ़िल्म को एक दर्शक के रूप में देखना ही मुश्किल हो, तो पर्दे के पीछे जाने की परेशानी का ज़िक्र ही क्या.

तेवर बॉलीवुड

इमेज स्रोत, BONEY KAPOOR

कम से कम यहां कुछ मेहनत दिख रही है, कैमरा मध्य भारत की गंदी, पसीने से भरी ज़िंदगी की तस्वीरें लेकर आया है. अब यह चाहे मथुरा के रोशन घाट हों या होली के रंगों में रंगी नाच. बैले जैसी कोरियोग्राफ़ी वाले गानों में भी एक्शन है.

मैं माफ़ी चाहता हूं लेकिन आखिर यह सब किसलिए? कहानी ऐसी है कि दिमाग में बुखार हो जाए.

बॉलीवुड हीरो (अर्जुन) जो अकड़कर चलने पर काफ़ी कमज़ोर दिखता है, "बाहुबली" खलनायक (मनोज वाजपेयी) से टक्कर लेता है.

सोनाक्षी से मिलने के पहले तक वह जॉकी के अंडवियर में ही घूमता रहता है. भाई, चिंता किस बात की? मुझे शायद अपने आपसे कहना चाहिए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>