2014: पाइरेसी की शिकार टॉप-20 फिल्में

लियोनार्डो डि कैप्रियो

मार्टिन स्कॉरसिस की फ़िल्म 'द वुल्फ़ ऑफ़ वॉल स्ट्रीट' साल 2014 में ग़ैर-कानूनी तौर पर सबसे अधिक डाउनलोड की जाने वाली फ़िल्म रही.

न्यूयॉर्क शेयरबाज़ार के एक शेयर दलाल जॉर्डन बेलफोर्ट की कहानी पर आधारित इस फ़िल्म में लियोनार्डो डीकैप्रियो ने मुख्य भूमिका निभाई है.

<link type="page"><caption> द हॉलिवुड रिपोर्टर</caption><url href="www.hollywoodreporter.com/news/wolf-wall-street-frozen-top-760440" platform="highweb"/></link> ने पाइरेसी पर नज़र रखने वाली संस्था <link type="page"><caption> एक्सीपियो</caption><url href="http://excipio.de/en/service/copyright-intelligence/" platform="highweb"/></link> के हवाले से यह जानकारी दी है.

ग़ैर-क़ानूनी रूप से डाउनलोड करने के मामले में डिज़्नी का कार्टून 'फ्रोजेन' दूसरे स्थान पर और अंतरिक्ष में हुए हादसे पर बनी फ़िल्म 'ग्रैविटी' तीसरे स्थान पर रही.

एक जनवरी 2014 से 23 दिसंबर 2014 के बीच 'द वुल्फ़ ऑफ़ वॉल स्ट्रीट' और 'फ्रोजेन' को क़रीब तीन करोड़ बार डाउनलोड किया गया.

'ग्रैविटी' को दो करोड़ 90 लाख से ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया.

हालांकि वैराइटी वेबसाइट ने तीसरा स्थान 'रोबोकॉप' फ़िल्म को दिया है. वैराइटी ने रोबोकॉप के डाउनलोड आंकड़ों में फ़िल्म के वर्ष 2014 और वर्ष 1987 दोनों संस्करण को शामिल किया है.

साल 2014 में ग़ैर-क़ानूनी रूप से सबसे अधिक डाउनलोड की गई 20 फ़िल्में -

मार्टिन स्कॉरसिस

इमेज स्रोत, AFP Getty Images

इमेज कैप्शन, 'द वुल्फ ऑफ़ द वाल स्ट्रीट' का निर्देशन मार्टिन स्कॉरसिस ने किया है.

सबसे अधिक डाउनलोड की गई फ़िल्मों में 'द वुल्फ ऑफ़ द वॉल स्ट्रीट', 12 ईयर्स अ स्लेव, अमरीकन हसल और कैप्टर फ़िलिप्स ऑस्कर पुरस्कारों में साल की सबसे बेहतरीन फ़िल्मों की श्रेणी के अंतिम पाँच में चुनी गई थीं.

साल 2014 में सबसे अधिक कमाई करने वाली हॉलीवुड फ़िल्म 'द गार्डियन ऑफ़ द गैलेक्सी' इस सूची में शामिल नहीं है.

द हॉलिवुड रिपोर्टर ने लिखा है कि ऐसा इसलिए हुआ होगा क्योंकि जिन्हें फ़िल्म देखने का मन था, उन लोगों ने इसे देखने के लिए थिएटर में जाना पसंद किया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>