पाइरेट बे की क्लोन वेबसाइट तैयार

इमेज स्रोत, Isohunt
पिछले हफ़्ते बंद कराई गई इंटरनेट पर चोरी की सामाग्री उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट पाइरेट बे की क्लोन(प्रतिरूप) वेबसाइट शुरू हो गई है.
इस वेबसाइट पर पाइरेट बे की सारी सामाग्री उपलब्ध है. इस क्लोन वेबसाइट को पाइरेट बे की प्रतिद्वंद्वी वेबसाइट आइसोहंट ने तैयार किया है.
यूज़र्स के अनुसार पाइरेटल बे की <link type="page"><caption> क्लोन वेबसाइट</caption><url href="https://oldpiratebay.org/" platform="highweb"/></link> बढ़िया तरीक़े से काम कर रही है.
पाइरेट बे दुनिया की सबसे अधिक विज़िटर्स वाली वेबसाइटों में एक थी.
सर्वर को कराया बंद

इमेज स्रोत, The Pirate Bay
कॉपीराइट उल्लंघन के कारण स्वीडन में स्थित पाइरेट बे के सर्वर को पिछले हफ़्ते बंद करा दिया गया था.
अधिकतर चोरी की सामाग्री उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट आइसोहंट ने कहा है कि उसने यह क़दम 'इंटरनेट पर सूचना पाने की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए' उठाया है.
आइसोहंट ने यह भी कहा है कि अगर पाइरेट बे फिर से चालू हो जाएगी तो वो अपनी क्लोन वेबसाइट बंद कर देंगे.
कॉपी राइट का उल्लंघन

इमेज स्रोत, AFP
पिछले महीने ब्रिटेन में आइसोहंट पर पाबंदी लगाई गई थी.
पाइरेट बे पर बड़ी संख्या में चोरी की फ़िल्में, टीवी धारावाहिक, और गाने उपलब्ध थे.
वेबसाइट को बनाने वालों को पहले ही कॉपीराइट उल्लंघन का दोषी क़रार दिया जा चुका है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












