पुलिस छापे के बाद पाइरेट बे वेबसाइट बंद

pirate, bay, copyright, stockholm

इमेज स्रोत, The Pirate Bay

स्वीडन की पुलिस ने इंटरनेट के अपराध को निशाना बनाने वाले एक गुट की शिकायत के बाद स्टॉकहोम में मौजूद वेबसाइट पाइरेट बे वेबसाइट के सर्वर ज़ब्त कर लिए.

बीते सालों में यह पहली बार हुआ है कि वेबसाइट ऑफ़ लाइन हुई है. इससे पहले इसे महज़ ब्लॉक किया जाता रहा है.

हैरानी इस बात को लेकर है कि वेबसाइट शुरू करने वालों में एक पीटर संडे ने वेबसाइट स्थाई रूप से बंद करने की मांग की थी. संडे अब इस वेबसाइट के साथ नहीं हैं.

स्वीडन की पुलिस ने राइट अलायंस की शिकायत पर छापा मारने की पुष्टि की है.

स्टॉकहोम पुलिस के अधिकारी पॉल पिंटर ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में कहा, "कॉपीराइट उल्लंघन के कारण हमने ग्रेटर स्टॉकहोम के सर्वर रूप में छापा मारा, और हां वह पाइरेट बे ही था."

चर्चित वेबसाइट

pirate bay

इमेज स्रोत, EPA

पाइरेट बे पिछले 10 सालों से काम कर रही है और कॉपीराइट उल्लंघन के कारण रचनाकारों की दुनिया में यह काफी चर्चित है.

पाइरेसी और कॉपीराइट क़ानूनों के बारे में ख़बर देने वाली वेबसाइट टॉरेंट फ्रीक के मुताबिक पुलिस कार्रवाई स्टॉकहोम के दक्षिण पूर्वी इलाक़े नाका में हुई है.

यह इलाका पहाड़ी है और कंप्यूटर के सर्वरों को प्राकृतिक रूप से ठंडा रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

टॉरेंट फ्रीक ने यह भी कहा है कि कई छोटी मोटी टॉरेंट वेबसाइट या इस तरह की गतिविधि से जुड़ी दूसरी वेबसाइट भी ऑफ़ लाइन हो गई हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href=" http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>