अमरीकी कांग्रेस ने इंटरनेट पाइरेसी बिल को स्थगित किया

अमरीकी कांग्रेस ने इंटरनेट पाइरेसी रोकने के लिए लाए जाने वाले दो बिलों पर स्थगित कर दिया है.

कांग्रेस ने ये क़दम विकीपीडिया और गूगल जैसी बड़ी ऑनलाइन कंपनियों के कड़े विरोध का बाद उठाया है.

अमरीकी सीनेट और प्रतिनिधि सभा ने घोषणा की है कि वो इस क़ानून पर मतदान को फ़िलहाल स्थगित कर रहे हैं.