मार्क ज़करबर्ग ने किया पाइरेसी-निरोधक क़ानून का विरोध
सोशल नेटवर्किंग साइट फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग ने अमरीका में प्रस्तावित पाइरेसी-निरोधक विधेयक की आलोचना करते हुए कहा है कि ऐसे ख़राब क़ानून से पाइरेसी की समस्या से नहीं निपटा जा सकता.
अपने फ़ेसबुक पेज पर उन्होंने लिखा, “विभिन्न देशों को आपस में जोड़ने वाला इंटरनेट सबसे ज़्यादा शक्तिशाली उपकरण है. ऐसे ख़राब क़ानूनों को हम इंटरनेट के विकास के आड़े नहीं आने दे सकते. फेसबुक ऐसे क़ानूनों का विरोध करता है और आगे भी हम ऐसे हर क़ानून का विरोध करेंगें जिससे इंटरनेट को कोई हानि पहुंचे.”
फ़ेसबुक पर उनका ये बयान आने के कुछ ही देर बाद करीब 28,000 लोगों ने इसे ‘लाइक’ किया.
ज़करबर्ग ने ये भी कहा कि आज के ज़माने में ऐसे राजनीतिक नेताओं की ज़रूरत है, जो इंटरनेट के प्रति सहानुभूति रखते हों.








