'मैं पाकिस्तानी नहीं हूं'

जावेद अली

इमेज स्रोत, JAVED ALI

    • Author, श्वेता पांडेय
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

<bold><documentLink href="/hindi/multimedia/2015/02/150204_javed_ali_audio_story_pkp" document-type="audio"> (रिपोर्ट सुनने के लिए यहां क्लिक करें)</documentLink></bold>

गायक जावेद अली को विेदेश में अपना कन्सर्ट करने के लिए वीज़ा नहीं मिल रहा है.

वो कई देशों की यात्रा पर जाना चाहते हैं, लेकिन वीज़ा न मिलने से उनके कन्सर्ट खटाई में पड़ते लग रहे हैं.

बीबीसी से ख़ास बात करते हुए जावेद अली ने कहा, "शायद मेरे नाम की वजह से मुझे वीज़ा नहीं मिल रहा है. ख़ासी मशक्कत के बाद मुझे टूरिस्ट वीज़ा मिला है, लेकिन म्यूज़िक कन्सर्ट करने के लिए पी थ्री वीज़ा चाहिए."

'भारतीय हूं'

जावेद अली

इमेज स्रोत, JAVED ALI

जावेद अली कहते हैं कि अब भी कई लोग उन्हें पाकिस्तानी गायक समझते हैं.

वो कहते हैं, "मैं कितनी दफ़े चीख चीख कर बता चुका है कि मैं भारतीय हूं. उम्मीद करते हैं कि दोबारा कोई सवाल नहीं करेगा."

'दिल्ली 6', 'गजनी', 'बंटी-बबली' और 'तुम मिले' जैसी फ़िल्मों में जावेद के गाए गाने बड़े हिट रहे.

वो पाकिस्तानी ग़ज़ल गायक ग़ुलाम अली के प्रशंसक हैं.

जावेद अली मानते हैं कि संगीतकार एआर रहमान ने उनकी प्रतिभा को ख़ासा निखारा.

'रहमान ने निखारा'

जावेद अली

इमेज स्रोत, JAVED ALI

रहमान के बारे में जावेद कहते हैं, "वो ज़मीन से जुड़े हुए हैं और गायक को बहुत सहज महसूस करवाते हैं. संगीत को वो प्रार्थना की तरह लेते हैं. गाने में वैरिएशन लाना और अनुशासन मैंने उनसे सीखा."

रहमान के अलावा जावेद को प्रीतम और अमित त्रिवेदी के साथ काम करना बहुत पसंद है.

गायकों के अपने वीडियो एल्बम लाने के चलन पर जावेद कहते हैं, "ये चलन लगभग ख़त्म सा हो रहा है क्योंकि लोग गायकों को देखने के बजाय हीरो या हीरोइन को देखना चाहते हैं. इसके बावजूद मैं अपना एक एलबम लाना चाहता हूं."

कई बड़े सितारों को अपनी आवाज़ दे चुके जावेद की तमन्ना है कि वो शाहरुख़ ख़ान और सलमान ख़ान के लिए भी गाएं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>