हनी सिंह ही ला सकते हैं ग्रेमीः शान

इमेज स्रोत, SHAAN
- Author, श्वेता पांडेय
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
गायक के तौर पर तो शान से सभी वाकिफ़ हैं, लेकिन लंबे अरसे के बाद फ़िल्म 'पीके' के गाने 'चार क़दम' से वापसी करने वाले शान ने गायकी को थोड़ा पीछे करते हुए एक नई ज़िम्मेदारी अपना ली है.
गायक शान संगीत निर्देशक के रूप में जल्द ही लोगों के सामने आने वाले हैं.
बीबीसी के साथ ख़ास बातचीत में शान ने बताया कि वो अपने दोस्त गौरव दासगुप्ता और रोशन बालू के साथ मिलकर तिग्मांशु धुलिया की आगामी फिल्म 'यारा' में संगीत दे रहे हैं.
इसके अलावा मनीष पॉल, अनुपम खेर और अनु कपूर अभिनीत फिल्म 'बाबा ब्लैकशिप' को भी इस तिकड़ी ने संगीत से सजाया है.
'टाइप्ड माना गया'

इमेज स्रोत, SHAAN
लंबे अरसे के बाद शान की आवाज़ फिल्म 'पीके' के 'चार क़दम' में सुनाई दी.
इतने लंबे ब्रेक के बारे उन्होंने बताया, "मैं गा रहा था, लेकिन छोटे प्रोजेट्स में, इस वजह से भी लोगों का ध्यान मेरी ओर नहीं गया."
बकौल शान, उनकी आवाज़ को रोमांटिक बक्से में क़ैद कर दिया गया और फिर उसी तरह के गाने के लिए सही माना जाने लगा.
इसके अलावा श्रोताओं की पसंद भी बदलने का हवाला देते हुए कहते हैं, "लोगों को लगता है कि हम लोग काफ़ी लंबे समय से गा रहे हैं तो कुछ नई आवाज़ों को तरज़ीह दी जाए."
हनी और ग्रेमी

इमेज स्रोत, star plus
ग्रेमी जैसे अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के बारे में शान कहते हैं, "जिनको संगीत से लगाव होता है, उनका पुरस्कार सिर्फ़ संगीत ही होता है. वो ग्रेमी जैसे पुरस्कारों के बारे में नहीं सोचते हैं."
लेकिन हनी सिंह पर चुटकी लेते हुए वो कहते हैं कि ग्रेमी तो हनी सिंह ही लाने कr सोच सकते हैं औरों में वो बात कहां?
शान का मानना है कि अब गायकों कि प्राथमिकताएं बदल गई हैं.
वो कहते हैं, "पहले के गायक गायकी को ही सबकुछ मानते थे, लेकिन आज के गायक ज्यादा मशहूर होने पर फोकस बनाए हुए. खुद के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा बात करना पसंद करते हैं. इसके अलावा युवा गायक अब मशीन पर ही निर्भर रहने लगे हैं. वो आवाज़ से ज़्यादा खुद को सजाने संवारने में समय बिताते हैं."
अभिनेता भी बनेंगे शान?

इमेज स्रोत, SHAAN
शान ने बतौर अभिनेता कुछ फ़िल्मों में भी काम किया है, लेकिन अक्सर इन फ़िल्मों में वो अपने किरदार को ही निभाते रहे हैं.
शान ने साल 2014 में गायक मीका के साथ 'बलविंदर सिंह फ़ेमस हो गया' में मुख्य किरदार भी निभाया था, लेकिन फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर चारों खाने चित्त हो गई थी.

इमेज स्रोत, SHAAN
ऐसे में क्या वो अभिनय को गंभीरता से लेते हैं, इसके जवाब में शान कहते हैं, "काम मांगने के लिए मैं आगे से तो नहीं जाऊंगा, लेकिन कोई अच्छा प्रस्ताव मिले, तो ज़रूर अभिनय करने की सोचूंगा."
शान ने साफ़ किया कि उनके पास फ़िलहाल अभिनय का कोई ऑफ़र नहीं है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर <link type="page"><caption> फ़ॉलो</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> भी कर सकते हैं.)</bold>












