निर्देशन मेरे बस का नहीं: अमिताभ

इमेज स्रोत, AP
माना जाता है कि एक बड़ा एक्टर एक सफ़ल निर्देशक भी बन सकता है लेकिन अमिताभ बच्चन इस बात से सहमत नहीं हैं.
अमिताभ ने अपने अभिनय का जादू कई फ़िल्मों में दिखाया है लेकिन उन्होंने अभी तक निर्देशन की बागडोर अपने हाथ में नहीं ली है.
समझ नहीं

इमेज स्रोत, AFP
फ़िल्म 'षमिताभ' के लिए हुए इंटरव्यू के दौरान अमिताभ ने मुंबई के अखबार डीएनए को बताया, "मुझे निर्देशन की समझ नहीं है और मुझे वाकई नहीं मालूम कि एक सीन को कैसे सीक्वेंस में जोड़ा जाएगा."
उन्होंने आगे कहा, "कैमरे के आगे करने के लिए बहुत कुछ होता है और आपको गाईड करने के लिए निर्देशक भी होते हैं लेकिन कैमरे के पीछे चीज़ें मुश्किल होती हैं."
अमिताभ अपनी फ़िल्म 'षमिताभ' को लेकर काफ़ी आशान्वित हैं. ये फ़िल्म छह फ़रवरी को रिलीज़ होगी.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








