साथ आते-आते रह गए अमिताभ और रेखा

धनुष, अक्षरा हासन, अमिताभ बच्चन

इमेज स्रोत, AFP

आर बाल्कि की फ़िल्म 'शमिताभ' में अमिताभ बच्चन के अलावा रेखा ने भी एक छोटी सी भूमिका निभाई है. लेकिन दोनों एक ही सीन में नज़र नहीं आएंगे.

फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अमिताभ ने मीडिया को बताया, "रेखा जी की भूमिका फ़िल्म के एक ख़ास सीक्वेंस का हिस्सा है. लेकिन हम दोनों साथ नहीं दिखेंगे. लेकिन हां, अपनी फ़िल्म में उनके जैसी बड़ी हस्ती का होना सम्मान की बात है."

साथ में फ़िल्म?

'सिलसिला'

इमेज स्रोत, YASHRAJ FILMS

क्या भविष्य में दोनों साथ किसी फ़िल्म में दिखेंगे?

इसके जवाब में अमिताभ ने कहा, "बाल्कि कहते रहते हैं कि हम दोनों को लेकर फ़िल्म बनाना चाहते हैं. अगर भविष्य में कोई अच्छी स्क्रिप्ट आई तो क्यों नहीं. हम ज़रूर साथ काम करेंगे."

'शमिताभ' में अमिताभ बच्चन, धनुष और अक्षरा हसन की मुख्य भूमिका है. फ़िल्म छह फ़रवरी को रिलीज़ हो रही है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)