फ़ेसबुक पर अमिताभ 1.8 करोड़ के पार

भारत में सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता का शायद ही कोई सानी है.

ट्विटर पर तो अमिताभ बच्चन के एक करोड़ से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं ही पर फ़ेसबुक पर उन्हें पसंद करने वालों की संख्या एक करोड़ 80 लाख के पार हो गई है.

ट्विटर पर अमिताभ बच्चन ने अपने प्रशंसकों का धन्यवाद अदा किया. उन्होंने लिखा,18 मिलियन !!! से ज़्यादा फ़ोलोअर्स. फ़ेसबुक एक्सटेंडिड फैमिली को शुक्रिया.

इमेज स्रोत, twitter

ब्लॉग से लेकर फ़ेसबुक और ट्विटर तक पर अमिताभ बच्चन काफ़ी सक्रिय रहते हैं. वे अपने काम से जुड़ी जानकारी, तस्वीरें और निजी विचार इन माध्यमों पर साझा करते हैं.

अमिताभ उन पहले चंद सितारों में से थे जिन्होंने ब्लॉग लिखना शुरु किया और फिर जैसे जैसे नए नए माध्यम आते रहे वे इन्हें अपनाते रहें. वे अकसर अपने प्रशंसकों की बातों का जवाब भी देते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>