अमिताभ नहीं करेंगे मोदी का प्रचार

अमिताभ बच्चन, नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, PIB

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके बताया है कि वो नरेंद्र मोदी सरकार का विज्ञापन नहीं करेंगे.

अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, "प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) या खुद प्रधानमंत्री ने मुझे सरकार के किसी विज्ञापन से जुडऩे के लिए नहीं कहा है. विज्ञापन करने की ख़बर पूरी तरह गलत है. कृपया ग़लती सुधारें. धन्यवाद."

क्या थी ख़बरें?

अमिताभ बच्चन, नरेंद्र मोदी

पिछले कुछ दिनों से मीडिया में ख़बरें छाई थीं कि अमिताभ बच्चन केंद्र सरकार के लिए विज्ञापन करेंगे जिसमें मोदी सरकार को धर्मनिरपेक्ष सरकार के तौर पर पेश किया जाएगा. यह भी कहा गया कि ख़ुद मोदी ने अमिताभ बच्चन से इस सिलसिले में बात की है.

वैसे इससे पहले अमिताभ 'पोलियो उन्मूलन' और 'स्वच्छ भारत अभियान' जैसे सरकारी अभियानों के ब्रांड अंबेसडर रह चुके हैं.

पिछले दिनों दिल्ली आए अमिताभ ने जब नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की थी तभी से उनके किसी सरकारी विज्ञापन में जुड़ने की ख़बरें मीडिया में लगातार आ रही थीं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>