अमिताभ ने की मोदी से मुलाक़ात

इमेज स्रोत, PIB
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मोदी और बच्चन के बीच हुई इस मुलाक़ात की तस्वीर जारी की है.

इमेज स्रोत, Getty
इससे पहले दिल्ली पहुंचे अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में दिल्ली की सर्दी और कोहरे का ज़िक्र करते हुए लिखा, "अभी दिल्ली पहुंचा हूं.. 9 डिग्री तापमान.. तरोताज़ा.. और ट्रैफिक में फंसा हूं.. सभी बड़े शहरों में ये आम बात है.. लेकिन मुझे पसंद है."
जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने अमिताभ को गुजरात पर्यटन का ब्रांड एम्बेसडर बनाया था.
विज्ञापनों में अमिताभ को लोगों को गुजरात आने का न्यौता देते हुए टीवी पर अब भी दिख जाते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








