अमिताभ के शो के सेट पर जड़ा ताला

इमेज स्रोत, alok putul
- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, रायपुर से बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए
अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा महाकरोड़पति' के सेट पर रायपुर नगर निगम ने ताला जड़ दिया है.
इस सेट पर ही अमिताभ बच्चन की कई करोड़ की वैनिटी वैन भी अब तालों में क़ैद है.
असल में एक दिन पहले रविवार की शाम अमिताभ बच्चन ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जिस स्टेडियम में सोनी टीवी के इस शो की शूटिंग की थी, वह नगर निगम का है.
निगम की महापौर किरणमयी नायक का कहना है कि, "कौन बनेगा महाकरोड़पति की आयोजक सोनी टीवी को शूटिंग से पहले स्टेडियम का किराया और नुकसान के लिये जुर्माने की रक़म जमा करने का नोटिस दिया गया था."
किरणमयी नायक के अनुसार, “न तो बकाया 17 लाख रुपये जमा किए गए, न हमारे नोटिस का जवाब दिया गया. ऐसे में कार्रवाई के अलावा हमारे पास कोई चारा नहीं था.”
राजनीती का पेंच

इमेज स्रोत, alok putul
इस पूरे मामले को स्थानीय राजनीति से भी जोड़ा जा रहा है.
इस शो की शूटिंग के लिए पहुंचे अमिताभ बच्चन ने राज्य के मुख्यमंत्री के घर जा कर मुलाकात की थी.

इमेज स्रोत, sony tv
सोनी टीवी के इस शूटिंग के लिये हज़ारों लोगों को पास भी जारी किए गए लेकिन कांग्रेस पार्टी से जुड़ी महापौर समेत कई महत्वपूर्ण लोगों को औपचारिक निमंत्रण पत्र भी नहीं दिया गया.
इस पूरे मुद्दे पर हमने सोनी टीवी और कौन बनेगा महाकरोड़पति के आयोजकों से भी बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)












