अमिताभ की एक्टिंग करेंगी रेखा!

रेखा और अमिताभ बच्चन

काफ़ी समय से रेखा की अटकी हुई फ़िल्म 'सुपर नानी' इस साल रिलीज़ की जाएगी.

इस फ़िल्म में एक सीन में रेखा अमिताभ बच्चन की नक़ल करती नज़र आएंगी.

वो बच्चन का मशहूर अग्निपथ का ‘हांए’ डायलॉग बोलेंगी.

'सुपर नानी' में रेखा निभाएंगी नानी का किरदार और उनके पोते बने हैं शरमन जोशी.

शरमन जोशी फ़िल्म में रेखा को एक मॉडल बनने के लिए उकसाते हैं.

'ज़िंदगी का हिस्सा हैं रणबीर'

कटरीना क़ैफ़ और रणबीर अपने निजी जीवन के बारे में ज़्यादा नहीं बोलते. एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कटरीना ने स्वीकार किया है कि रणबीर उनकी ज़िंदगी का एक बड़ा हिस्सा हैं.

 कटरीना क़ैफ़ और रणबीर कपूर

कटरीना ने कहा, "मैं अभी शादी नहीं करने वाली और ना ही मैंने इस बारे में अभी सोचा है."

पिछले साल कटरीना और रणबीर की छुट्टियों की तस्वीरें लीक हो गई थीं, जिससे कटरीना बेहद ख़फ़ा हैं. कटरीना कहती हैं, "मुझे बुरा लगा था, मीडिया ऐसे मेरी पर्सनल ज़िंदगी में नहीं घुस सकता."

सलमान की शरण में सुनील का बेटा

सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, AFP

सलमान ख़ान एक-एक कर बॉलीवुड के सभी बच्चों को चांस दे रहे हैं. आदित्य पंचोली के बेटे सूरज, कटरीना की बहन इज़बेला और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया के बाद अब उन्होंने सुनील के बेटे को भी लांच करने का प्लान किया है.

सुनील के बेटे अहान ने अमरीका से फ़िल्म की पढ़ाई की है हालाँकि वह अभी 19 साल के हैं पर सुनील चाहते हैं कि अहान अभी एक्टिंग, फ़ाइटिंग और निर्देशन में फ़िल्म कोर्स करें.

अहान को सलमान ख़ान के साथ कई पार्टियों में देखा गया है.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)