कपिल से सवाल-जवाब करेंगे अमिताभ

इमेज स्रोत, Colors
मशहूर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में के आठवें सत्र में दर्शकों को STYटीवी पर अमिताभ बच्चन का फ़्लॉप 'युद्ध'टीवी पर अमिताभ बच्चन का फ़्लॉप 'युद्ध'टीवी पर अमिताभ बच्चन का पहला सीरियल आए और ज़माने में उसका ज़िक्र तक न हो ! क्या 'युद्ध' को लेकर बाँधी गई तमाम उम्मीदों पर पानी फिर गया है? 2014-07-25T19:28:48+05:302014-07-28T07:31:01+05:302014-07-28T07:31:01+05:302014-07-28T10:30:11+05:30PUBLISHEDhitopcat2 और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की जुगलबंदी देखने को मिलेगी.
इस शो के पहले मेहमान के तौर पर अमिताभ ने कपिल को चुना. इस बात की सूचना ख़ुद अमिताभ ने अपने ब्लॉग में की.
अमिताभ ने लिखा, "कपिल शर्मा के साथ शो के पहले एपिसोड की शूटिंग हमने पूरी की."
ख़ुद अमिताभ, कपिल के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में जा चुके हैं.
झांसी में 'मर्दानी'

अपनी आने वाली फ़िल्म 'मर्दानी' के प्रमोशन के लिए रानी जल्द ही अलग-अलग शहरों का दौरा करेंगी.
लेकिन इसकी शुरुआत वो झांसी से करना चाहती हैं. रानी के मुताबिक़ चूंकि मर्दानी एक स्त्री प्रधान फ़िल्म है और झांसी की रानी लक्ष्मी बाई महिलाओं के लिए एक आदर्श हैं इस वजह से वो झांसी से अपने अभियान की शुरुआत करना चाहती हैं.
'मर्दानी' में रानी ने एक पुलिस अफ़सर का रोल किया है. फ़िल्म 22 अगस्त को रिलीज़ होगी.
कंगना ने फ़ीस बढ़ाई !

इमेज स्रोत, AFP
'क्वीन' की कामयाबी के घोड़े पर सवार कंगना रानाउत ने कथित तौर पर अपनी फ़ीस में 50 फ़ीसदी तक का इज़ाफ़ा कर दिया है.
कंगना कहती हैं कि क्वीन के बाद लोगों का मेरे प्रति नज़रिया बदली और मुझे अपनी पसंद के रोल मिल रहे हैं तो ऐसे में फ़ीस बढ़ाना लाज़िमी ही है.
हालांकि 'क्वीन' के बाद कंगना की फ़िल्म 'रिवॉल्वर रानी' को दर्शकों का प्यार नहीं मिल पाया था.
(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












