जब हताश अमिताभ को 'रोका मनोज कुमार ने'

इमेज स्रोत, Manoj Kumar
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
देशभक्ति से लबरेज़ फ़िल्में बनाने के लिए मशहूर मनोज कुमार 24 जुलाई को 77 साल के हो गए.
इस मौक़े पर उन्होंने बीबीसी से ख़ास बातचीत में अपनी कई दिलचस्प बातें बताईं और तस्वीरें साझा कीं.
ये तस्वीर है साल 1965 में रिलीज़ हुई मनोज कुमार की फ़िल्म 'शहीद' की, जो क्रांतिकारी भगत सिंह के जीवन पर आधारित थी.
उन्होंने साल 1957 में बतौर अभिनेता फ़िल्म 'फ़ैशन' से अपना करियर शुरू किया. उसे वो अपनी पसंदीदा फ़िल्म भी मानते हैं.

इमेज स्रोत, Manoj Kumar
ज़्यादातर फ़िल्मों में उनके किरदार का नाम भारत था, इस वजह से लोग उन्हें 'भारत कुमार' भी कहने लगे.

इमेज स्रोत, Manoj Kumar
मनोज कुमार ने बीबीसी को बताया कि जब लगातार विफलताओं से हताश होकर अमिताभ बच्चन मुंबई छोड़कर अपने मां-बाप के पास दिल्ली वापस जा रहे थे तब उन्होंने अमिताभ को रोका और अपनी फ़िल्म 'रोटी, कपड़ा और मकान' में मौक़ा दिया.

इमेज स्रोत, Manoj Kumar
मनोज कुमार कहते हैं, "जब लोग अमिताभ को नाकामयाबी की वजह से ताने दे रहे थे, तब भी मुझे उन पर पूरा भरोसा था कि वो एक दिन बहुत बड़े स्टार बनेंगे."

इमेज स्रोत, Manoj Kumar
मनोज कुमार ने इस फ़िल्म का निर्देशन भी किया था. मनोज कुमार ने बताया कि उनकी फ़िल्म 'पूरब और पश्चिम' में काम करने के लिए दिलीप कुमार ने अपनी पत्नी सायरा बानो को मनाया. इसके बाद उन्होंने दिलीप कुमार को अपनी फ़िल्म 'क्रांति' में कास्ट किया.

इमेज स्रोत, Manoj Kumar
मनोज कुमार बताते हैं कि फ़िल्म की प्रेरणा उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से मिली जिन्होंने 'जय जवान-जय किसान' का नारा दिया था.

इमेज स्रोत, Manoj Kumar
मनोज कुमार बताते हैं कि उनके तमाम नेताओं से अच्छे संबंध थे.
लाल बहादुर शास्त्री के अलावा इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेई भी उनकी फ़िल्में पसंद करते थे.
80 के दशक की इस तस्वीर में मनोज कुमार तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ नज़र आ रहे हैं.

इमेज स्रोत, Manoj Kumar
मनोज कुमार ने राज कपूर की बेहद चर्चित फ़िल्म 'मेरा नाम जोकर' में काम किया था.
मनोज कुमार कहते हैं, "जब मेरे क़रीबी दोस्तों जैसे राज कपूर, देव आनंद और प्राण की फ़िल्में टीवी पर आती हैं तो मैं चैनल बदल देता हूं क्योंकि उन कलाकारों की यादें मुझे रुला देती हैं."

इमेज स्रोत, Manoj Kumar
अभिनेता शाहरुख़ ख़ान से मनोज कुमार उस वक़्त नाराज़ हो गए थे जब शाहरुख़ ने अपनी फ़िल्म 'ओम शांति ओम' के एक सीन में मनोज कुमार की नकल वाला एक सीन रखा था.

इमेज स्रोत, Manoj Kumar
हालांकि बाद में शाहरुख़ ने दावा किया था कि उन्होंने मनोज कुमार से माफ़ी मांग ली है.
मनोज कुमार ने बीबीसी को बताया कि शाहरुख़ से नाराज़गी वाली बात अब पुरानी हो गई है और अब वो किस्सा भूल चुके हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












