क्यों नाराज़ हैं सुष्मिता सेन?

इमेज स्रोत, AFP
साल 2010 में आखिरी बार फ़िल्म 'नो प्रॉब्लम' में नज़र आईं सुष्मिता सेन एक बंगाली फ़िल्म 'निर्बाक' के साथ अपनी वापसी की तैयारी कर रही हैं, लेकिन 'मिड डे' में छपी ख़बर के मुताबिक़ वो फ़िल्म के कुछ हिस्सों से ख़ुश नहीं हैं.
ये सुष्मिता की पहली बंगाली फ़िल्म होगी, लेकिन फ़िल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद फ़िल्म के कुछ सीन देखने पर सुष्मिता नाराज़ हो गईं और उन्होंने उन दृश्यों को दोबारा शूट करने की मांग की.

फ़िल्म के निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी ने सुष्मिता की नाराज़गी की ख़बर का खंडन तो किया, लेकिन माना कि फ़िल्म की डबिंग के साथ कुछ समस्या थी जिन्हें बाद में सुलझा लिया गया.
सुष्मिता से जब इस मामले पर पूछा गया तो उन्होंने जवाब देनें में दिलचस्पी नहीं दिखाई.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








