सचिन पर फ़िल्म, फ़िल्म में सचिन

इमेज स्रोत, AFP
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी ज़िंदगी पर बन रही फ़िल्म में ख़ुद भूमिका निभाएंगे.
मुंबई के एक प्रोडक्शन हाउस ने बीबीसी को बताया कि इस फ़िल्म का निर्देशन ब्रिटिश निर्देशक जेम्स एर्सकाइन करेंगे.
प्रवक्ता ने बताया, "यह मुख्य तौर पर उनकी निजी ज़िंदगी पर आधारित होगी क्योंकि उनका क्रिकेट करियर तो सब जानते हैं."

इमेज स्रोत, HOTURE
तेंदुलकर ने 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड के साथ क्रिकेट से 2013 में संन्यास ले लिया था.
भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न के साथ ही उन्हें राज्यसभा के सांसद के लिए भी नामांकित किया जा चुका है.

इमेज स्रोत, AFP
फ़िल्म का नाम अभी तय नहीं है. प्रोडक्शन कंपनी से जुड़े कृष्णा अनंतन ने बताया, "यह 90 मिनट से दो घंटे के बीच की होगी और हम इसे साल के आख़िर या अगले साल की शुरुआत में रिलीज़ करने का लक्ष्य है."
अनंतन के मुताबिक़ फ़िल्म की शूटिंग एक साल से जारी है और इस पूरे साल भी चलेगी.

इमेज स्रोत, AFP
सचिन की एक्टिंग के बारे में अनंतन ने बताया, "वह अभिनय नहीं कर रहे हैं. वह ख़ुद की भूमिका निभा रहे हैं."
वैसे सचिन के लिए कैमरे का सामना करना कोई नई बात नहीं. करियर की शुरुआत से ही वह विज्ञापन फ़िल्मों में अभिनय कर रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












