सचिन ने गांव गोद लिया, मोदी ने सराहा

इमेज स्रोत, PA
क्रिकेटर से सांसद बने सचिन तेंदुलकर ने आंध्र प्रदेश के नैल्लोर ज़िले में एक गांव गोद लिया है.
सचिन राज्यसभा के सदस्य हैं और उन्होंने 'संसद आदर्श ग्राम योजना' के तहत पुत्तमराजुवरी कंद्रिका गांव गोद लिया है.
इस मौके पर सचिन ने पहले चरण में गांव के लिए 2.79 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की आधारशिला भी रखी.
इनमें सामुदायिक केंद्र, आंगनवाड़ी स्कूल और रसोई, खेल का मैदान, विश्राम गृह और शौचालयों का निर्माण शामिल है.
पहली पारी
इस मौके पर सचिन ने गांववालों से शराब और तंबाकू की लत छोड़ने और परिवार की लत पालने की अपील की.
उन्होंने कहा, "क्रिकेट की भाषा में कहूं तो पहली पारी में हम कई तरह की सुविधाएं देंगे."

इमेज स्रोत, Reuters
सचिन ने लोगों से बेटियों को बेटों के बराबर अहमियत देने को कहा. उन्होंने कहा, "वे हमारे देश का भविष्य हैं."
सचिन ने कहा, "कई लोगों ने मुझसे पूछा कि कंद्रिका गांव ही क्यों और मेरा सरल जवाब होता है: मैंने भारत के लिए खेला है और मुझे समर्थन देने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा करने का ये मेरा तरीक़ा है."
सचिन के गांव गोद लेने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ़ की है.
मोदी ने ट्वीट किया, "मैं यह जानकर खुश हूं कि यह महान खिलाड़ी सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत एक गांव गोद लेंगे."
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












