रिलीज़ से पहले लीक हुई अगली !

अगली

इमेज स्रोत, PHANTOM FILMS

लंबे इंतज़ार के बाद रिलीज़ हो रही अनुराग कश्यप की फ़िल्म 'अगली' पहले ही कथित तौर पर लीक हो गई.

नवभारट टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़ फ़िल्म इंटरनेट पर पहले ही पूरी की पूरी मौजूद है और कई लोगों ने तो इसे डाउनलोड भी कर लिया.

इससे पहले अनुराग कश्यप की ही फ़िल्म 'ब्लैक फ़्राइडे' भी रिलीज़ से पहले लीक हो गई थी.

फ़िल्म का वितरण कर रही डार मोशन पिक्चर्स ने कहा कि वो इस मामले में पूरी जानकारी जुटा रही हैं.

'पब्लिसिटी स्टंट नहीं'

अगली

इमेज स्रोत, PHANTOM FILMS

वहीं ख़बर ये भी चल रही है कि ये 'अगली' जैसी अपेक्षाकृत कम चर्चित फ़िल्म को चर्चा में लाने की कोशिश के तहत किया गया है.

इस पर फ़िल्म की मुख्य कलाकार सुरवीन चावला ने कहा, "मुझे इस ख़बर के बारे में नहीं पता लेकिन ये बता दूं कि हम कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं कर रहे हैं. अनुराग कश्यप की फ़िल्मों को ऐसे किसी स्टंट कि ज़रूरत नहीं पड़ती."

'अगली', 26 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)