कटरीना किसकी आंखों से खेल रही हैं?

कटरीना कैफ़ को मिलने जा रहा है एक ख़ास सम्मान.

कटरीना कैफ़
इमेज कैप्शन, लंदन के मशहूर मैडम तुसॉद म्यूज़ियम में अब भारतीय अभिनेत्री कटरीना कैफ़ का मोम का पुतला रखा जाएगा. इसी सिलसिले में कटरीना का माप लेती कलाकार.
कटरीना वही आंखें दिखा रही हैं जो उनके मोम के पुतले को लगाई जाएंगी. पुतले को तैयार करने में लगभग चार महीने लगेंगे. कटरीना से पहले अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख़ ख़ान, करीना कपूर और सलमान ख़ान जैसे सितारों के मोम के पतले मैडम तुसाद म्यूज़ियम में रखे जा चुके हैं.
इमेज कैप्शन, कटरीना वही आंखें दिखा रही हैं जो उनके मोम के पुतले को लगाई जाएंगी. पुतले को तैयार करने में लगभग चार महीने लगेंगे. कटरीना से पहले अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख़ ख़ान, करीना कपूर और सलमान ख़ान जैसे सितारों के मोम के पतले मैडम तुसाद म्यूज़ियम में रखे जा चुके हैं.
कटरीना कैफ़
इमेज कैप्शन, मुंबई में शुरु हुए मुंबई अकेडमी ऑफ़ द मूविंग इमेज (मामी) के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने पहुंची कटरीना कैफ़.
ऐश्वर्या राय बच्चन, कैथरीन देनोव
इमेज कैप्शन, इस समारोह में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन फ़्रांसीसी अभिनेत्री कैथनीर देनोव के साथ
अक्षय कुमार, किरण राव
इमेज कैप्शन, इसी समारोह में अभिनेता अक्षय कुमार और निर्देशक किरण राव ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
हुमा क़ुरैशी
इमेज कैप्शन, मामी के उद्घाटन समारोह में अभिनेत्री हुमा क़ुरैशी. 14 अक्टूबर से शुरू हुआ ये समारोह 21 अक्टूबर तक चलेगा. इसमें कई अंतरराष्ट्रीय फ़िल्में दिखाई जाएंगी.
रणबीर कपूर
इमेज कैप्शन, समारोह में अभिनेता रणबीर कपूर ने भी शिरकत की. अगले साल की शुरुआत में रणबीर कपूर, अनुराग कश्यप की फ़िल्म 'बॉम्बे वैलवेट' में दिखेंगे.
श्याम बेनेगल, पत्नी के साथ
इमेज कैप्शन, वरिष्ठ फ़िल्मकार श्याम बेनेगल अपनी पत्नी के साथ मामी के उद्घाटन समारोह में. श्याम बेनेगल इस हर साल अस फ़िल्म महोत्व में हिस्सा लेते हैं. मामी समारोह में फ़िल्में दिखाने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सिनेमा से जुड़े कई विषयों पर चर्चा होती है.
राजकुमार हीरानी
इमेज कैप्शन, मामी के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने आए निर्देशक राजकुमार हीरानी. हीरानी इन दिनों आमिर ख़ान अभिनीत फ़िल्म 'पीके' के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त हैं.