'सरकार सिनेमा पर नहीं अपने काम पर ध्यान दे'

अनुराग कश्यप

इमेज स्रोत, SPICE

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

लंबे समय से अटकी पड़ी अनुराग कश्यप की फ़िल्म 'अगली' आख़िरकार रिलीज़ हो रही है.

लेकिन अनुराग कश्यप को 'अफ़सोस' यह है कि फ़िल्म रिलीज़ कराने के लिए उन्हें 'समझौता' करना पड़ा.

दरअसल भारत सरकार के दिशा निर्देशों के मुताबिक़ उन्हें फ़िल्म के धूम्रपान वाले दृश्यों में डिसक्लेमर चलाना था कि धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, जिसके लिए अनुराग तैयार ही नहीं थे.

'दखल मंज़ूर नहीं'

अनुराग कश्यप

इमेज स्रोत, AFP

बीबीसी से ख़ास बात करते हुए अनुराग ने कहा, "सरकार को अपने काम पर ध्यान लगाना चाहिए. क्रिएटिव फ़ील्ड में दखल नहीं देना चाहिए. शराब और सिगरेट हानिकारक हैं तो उसका प्रोडक्शन क्यों बंद नहीं कराया जाता."

अनुराग आगे बोले, "इन प्रोडक्ट्स से सरकार को टैक्स के रूप में आमदनी होती है तो इन्हें वो नियंत्रित कर नहीं सकती. ऐसे में सब कुछ सिनेमा पर ही थोप दिया जाता है."

अनुराग कश्यप

इमेज स्रोत, SPICE

लेकिऩ अनुराग 'हार' मानने के मूड में नहीं है. वो कहते हैं, "मेरी लड़ाई जारी रहेगी." 'अगली', 26 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है.

'पीके' से डर नहीं

'पीके'

इमेज स्रोत, U TV

इसके ठीक एक सप्ताह पहले ही आमिर ख़ान की 'पीके' रिलीज़ हो रही है. क्या वो अगली के कारोबार को प्रभावित नहीं करेगी.

अनुराग का जवाब है, "समुद्र में बड़ी मछलियों के हमले से बचने के लिए कई बार छोटी मछलियां उनसे चिपककर आराम से निकल जाती हैं. वैसे ही हमारी छोटी सी फ़िल्म पीके जैसी बड़ी मछली से चिपककर आराम से निकल जाएगी."

अनुराग कश्यप

इमेज स्रोत, SPICE

अपनी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'बॉम्बे वैलवेट' के बारे में अनुराग ने बताया, "अभी उसमें साउंड और स्पेशल इफ़ेक्ट का काम बाक़ी है. वक़्त लगेगा. फ़िल्म मई 2015 में ही रिलीज़ हो पाएगी."

'बॉम्बे वैलवेट' में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की मुख्य भूमिका है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)