'हैप्पी न्यू ईयर' से पिछड़ी 'पीके'

इमेज स्रोत, UTV
आमिर ख़ान की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'पीके' ने बॉक्स ऑफ़िस पर सौ करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है.
फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श के मुताबिक़ पीके ने चार दिनों में भारत में 116 करोड़ रुपए की कमाई की.
लेकिन एक मामले में आमिर ख़ान की ये फ़िल्म शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' से पीछे रह गई.
जहां 'हैप्पी न्यू ईयर' को सौ करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने में तीन दिन लगे थे वहीं 'पीके' को ऐसा करने में चार दिन लगे.
लेकिन तरण आदर्श के मुताबिक़ 'पीके' ने सोमवार को भी तक़रीबन 21 करोड़ रुपए कमाए और ये कुल कमाई के मामले में 'हैप्पी न्यू ईयर' को पीछे छोड़ सकती है.
आमिर का चौथा 'शतक'

इमेज स्रोत, HOTURE
ये आमिर ख़ान की कुल मिलाकर चौथी फ़िल्म है जिसने सौ करोड़ रुपए से ज़्यादा का कारोबार कर लिया है.
इससे पहले गजनी, 3 इडियट्स और धूम 3, सौ करोड़ रुपए से ज़्यादा का व्यवसाय कर चुकी हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












