गाली-गलौज बर्दाश्त नहीं: कटरीना कैफ़

इमेज स्रोत, AFP
कटरीना कैफ़ को फ़ेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर रहना पसंद नहीं. कटरीना अपनी आगामी फ़िल्म 'बैंग बैंग' के प्रमोशन के दौरान पत्रकारों से बात कर रही थीं.
मीडिया को इसकी वजह उन्होंने बताई, "मुझे जो कहना होता है वो अपनी फ़िल्मों के प्रमोशन के दौरान कह ही देती हूं. फिर अपने विचार बयान करने के लिए सोशल मीडिया की क्या ज़रूरत."
कटरीना सोशल मीडिया पर लोगों के बेक़ाबू विचारों और बातों के अंदाज़ को भी पसंद नहीं करतीं.

इमेज स्रोत, AFP
वो कहती हैं, "मैं कई बार देखती हूं कि सितारों के प्रशंसकों के बीच ही लड़ाइयां शुरू हो जाती हैं. आप कितने भी बड़े सितारे क्यों ना हो, लोग कमेंट में भद्दी बातें लिखते हैं. ये सब फ़िज़ूल की बातें हैं."
चुप नहीं बैठूंगी
कटरीना के मुताबिक़ उनमें सहनशीलता कम है और अगर कोई उनके बारे में कुछ ग़लत लिखेगा या कहेगा तो वो चुप नहीं बैठेंगी.
"मैं तो गंदी बातों के जवाब में मुंह खोल बैठूंगी. फिर हालात बेक़ाबू हो जाएंगे. तो बेहतर है कि मैं इस सब पचड़े से बाहर रहूं."
(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








