कटरीना और दीपिका 'हुईं पहुँच से बाहर'

कटरीना और दीपिका

इमेज स्रोत, Hoture Images

कौन सा फ़िल्म निर्माता नहीं चाहता कि उनकी फ़िल्म में दीपिका पादुकोण या कटरीना कैफ़ जैसी अभिनेत्री काम करें लेकिन इन सुंदरियों के मेहनताने ने निर्माताओं के पसीने निकाल दिए हैं.

हिंदी फिल्मों की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार कटरीना और दीपिका एक फ़िल्म के लिए 15 करोड़ रुपए फ़ीस मांगती हैं.

वहीं बाकी अभिनेत्रियों की फीस 10 करोड़ के अंदर है. अब ऐसे में फिल्म निर्माता अलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर जैसी अभिनेत्रियों को फ़िल्म में लेने की सोच रहे हैं.

एक निर्माता ने बताया, "आजकल अलिया बहुत डिमांड में हैं क्योंकि पिछली 4 फिल्में हिट होने के बाद भी उनकी फीस नहीं बढ़ी है, ऐसे में कटरीना और दीपिका से अच्छा आलिया या श्रद्धा जैसी नई लड़की को ले लिया जाए."

श्रीसंत की लव स्टोरी

एस श्रीसंत

इमेज स्रोत, Colors

मैच फ़िक्सिंग प्रकरण के बाद क्रिकेट से दूर एस श्रीसंत अब मनोरंजन की दुनिया में अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं.

डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' के बाद श्रीसंत अभिनय की दुनिया में भी कदम रखने वाले हैं.

श्रीसंत ने कहा, "ये एक मध्यम वर्गीय क्रिकेट खिलाड़ी की भूमिका है और ये मेरे निजी जीवन की कहानी नहीं बल्कि एक लव स्टोरी है."

अभिनय से पहले श्रीसंत ने 'अन्बुल्ला अज्हागे' नामक एक फिल्म में बतौर संगीत निर्देशक 6 गाने दिए हैं. श्रीसंत को उम्मीद है कि वह जल्द क्रिकेट में भी वापसी कर पाएंगे.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link><link type="page"><caption> </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)