मोदी की 'फ़िल्मी' सांसदों को नसीहत?

हेमा मालिनी

इमेज स्रोत, AFP

परेश रावल, किरण खेर और हेमा मालिनी जैसे बॉलीवुड कलाकार इस दफ़ा भारतीय जनता पार्टी के सांसद के रूप में चुनकर आए हैं. मुंबई के एक अख़बार के मुताबिक़ पार्टी ने इन कलाकारों को कई निर्देश दिए हैं.

इनसे कहा गया है कि ये लाइव शो और कॉन्सर्ट न करें. 'अश्लील और द्विअर्थी' कॉमेडी वाली फ़िल्में न करें.

साथ ही मोदी सरकार ने कथित तौर पर इनसे कहा है कि वो संसद सत्र के दौरान पूरी हाज़िरी दें और संसद की गतिविधियों में हिस्सा लें.

आलिया का पिता बनने से इनकार

50 की उम्र पार कर चुके गोविंदा, आलिया भट्ट का पिता बनने के एवज़ में चाहते थे भारी भरकम रक़म.

गोविंदा, आलिया भट्ट

विकास बहल की फ़िल्म 'शानदार' में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

फ़िल्म में आलिया के पिता के रोल के लिए गोविंदा को प्रस्ताव दिया गया. लेकिन उन्होंने इस रोल के लिए कथित तौर पर भारी भरकम रक़म मांगी.

निर्माता के उनकी मांग न मानने पर उन्होंने फ़िल्म करने से इनकार कर दिया.

'किक' गई 200 करोड़ के पार

'किक'

इमेज स्रोत, Sajid Nadiadwala

सलमान ख़ान की 'किक' की कमाई 200 करोड़ रुपए के पार चली गई है. फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक़ 'किक' ने रिलीज़ होने के 11 दिन में ही 200 करोड़ से ऊपर का कारोबार कर लिया.

इससे पहले आमिर ख़ान की 'धूम 3' और '3 ईडियट्स' शाहरुख़ ख़ान की 'चेन्नई एक्सप्रेस' और ऋतिक रोशन की 'क्रिश-3' भी 200 करोड़ रुपए से ज़्यादा का कारोबार कर चुकी हैं.

'धूम-3' ने नौ दिन में, 'क्रिश-3' ने 10 दिन में, 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने 15 दिन में और '3 ईडियट्स' ने 70 दिन में 200 करोड़ रुपए की कमाई पार की थी.

(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)