'एक्ट्रेस की सेवा लेने वालों पर चुप्पी क्यों?'

दीपिका पादुकोण

सेक्स रैकेट में शामिल होने का आरोप झेल रहीं एक तेलुगू अभिनेत्री का बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने खुलकर समर्थन किया है.

फ़िल्म 'फ़ाइंडिंग फ़ेनी' के प्रमोशन पर जब किसी पत्रकार ने दीपिका की टिप्पणी मांगी तो उन्होंने कहा, "हर कोई उन्हें ब्लेम कर रहा है. कोई उन लोगों की बात क्यों नहीं करता जो इस अभिनेत्री की सेवाएं लेते थे. उनके बारे में सब चुप हैं."

दीपिका ने आगे कहा, "अगर उनके पास अपनी आजीविका चलाने का इसके अलावा कोई और साधन नहीं था, तो फिर उन्होंने कुछ ग़लत नहीं किया."

क्या हैं आरोप?

दीपिका के मुताबिक़ इस वक़्त लोगों को और फ़िल्म इंडस्ट्री के लोगों को इस अभिनेत्री की मदद करनी चाहिए न कि उन पर आरोप लगाने चाहिए या चुप बैठना चाहिए.

दीपिका के अलावा टीवी अभिनेत्री साक्षी तंवर ने भी अभिनेत्री का समर्थन किया है.

साक्षी ने सीरियल 'घर-घर की कहानी' में इस अभिनेत्री की मां का किरदार निभाया था, जिसमें उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर काम किया था.

इस अभिनेत्री को बीते दिनों हैदराबाद के एक होटल से पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में हिरासत में लिया था.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>